स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के मामले में बिहार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पुरे बिहार में लगाने का है लक्ष्य

बिहार में गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने वाली बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने देश मे एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
अब बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने 10 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन करने का आंकड़ा पार कर लिया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने 5.80 और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने 4.20 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया है।

पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित
इसके साथ ही पावर होल्डिंग कंपनी ने आने वाले दिसंबर तक बिहार में 23 लाख मीटर और मार्च 2025 तक पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

बिहार में 10 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर का आंकड़ा पूरा होने पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने खुशी जाहिर की है तो वही बी.एस.पी.एच.सी.एल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने कहा कि उपभोक्ताओं और इंजीनियरो के अलावा पावर होल्डिंग कंपनी मे काम करने वाले सहयोगी काफी मददगार रहे हैं, जिसके लिए ये सभी लोग बधाई कें पात्र हैं।
कड़ी मशक्कत और अपने मातहत काम करने वाले इंजीनियरों, अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग और प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक जिले का लगातार फालोअप कर विभाग के सीएमडी संजीव हंस ने ये मुकाम हासिल किया है।
निर्धारित समय से पहले पूरा कर लेंगे काम
बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष का मानना है कि वो निर्धारित समय से पहले बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा कर लेंगे और बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने के बाद बिजली का लॉस काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
बोर्ड के अध्यक्ष संजीव हंस के मुताबिक उपभोक्ता अब पहले से अधिक स्मार्ट हो गये हैं। बिहार स्मार्ट मीटर ऐप ने उपभोक्ताओं को अपनी दैनिक बिजली की खपत की जांच और उसकी जानकारी रखने के लिए सुविधा दी गई है। उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर को कम से कम रकम में भी रिचार्ज कर सकते हैं।
