लॉकडाउन या अनलॉक फैसला आज! मिल सकती है अतिरिक्त छूट, सीएम नीतीश कर सकते हैं घोषणा

बिहार में लॉक डाउन लगने से कोरोना की रफ़्तार एकदम थम सी गई है और कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसकी चर्चा कर चुके है की किस तरह से बिहार को लॉक डाउन का फायदा मिला है। लेकिन बिहार में एक जून के बाद क्या होगा इसे लेकर लोगों के भीतर कई तरह के प्रश्न है। क्या इस लॉक डाउन को पुनः एक तय समय के लिए बढ़ाया जायेगा या फिर बिहार में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।

ऐसे में आज बिहार सरकार इसका निर्णय लेने वाली है, हर बार की तरह इस बार भी आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक बुलाई गई है औरु इसी बैठक के बाद नीतीश कुमार इसकी घोषणा कर सकते है।

सूत्रों की माने तो बिहार में संभावना है कि एक जून के बाद कुछ अतिरिक्त छूट दिये जाए ताकि लोगों का जीवन थोड़ा बहुत सरल हो सके हालाँकि लॉकडाउन जारी रह सकता है। यह छूट केवल दुकानों के खुलने के समय, आवागमन आदि के रूप में दी जा सकती है।

आपको बता दे कि कोरोना कि दूसरी लहर के बीच सबसे पहले 5 मई से 15 तक लॉकडाउन लगाया गया जिसके बाद इसे 25 मई और फिर आखिर में 1 जून तक बढ़ाया गया है। दोनों ही बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रियों व पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था।