बिहार: बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए फिर से हर जिले में शुरू होगा रोजगार मेला

बिहार में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए हर जिले में फिर से रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा, श्रम संसाधन विभाग जिला व प्रमंडल स्तर पर रोजगार मेले के आयोजन को लेकर गंभीरता से मंथन कर रही है। अभी जिला प्रशासन की अनुमति से एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन शुरू किया गया है।

ऑनलाइन में होती थी परेशानी

चुकी ऑनलाइन आयोजित होने वाले नियोजन सह रोजगार मेला में बेरोजगारों को रोजगार देने में परेशानी हो रही थी ऐसे में विभाग ने ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन करने का मन बनाया है।

एक दिवसीय कैंप से शुरुआत

विभाग के मुताबिक फिलहाल कुछ जिलों में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन शुरू किया गया है, पंचायत चुनाव के कारण कुछ परेशानियां उत्पन्न हुई हैं, लेकिन जल्द ही सभी जिलों में जॉब कैम्प का ऑफलाइन आयोजन शुरू कर दिया जाएगा।

जॉब कैंप का आयोजन जिला प्रशासन की अनुमति और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है। रोजगार मेला का भी आयोजन सरकार के स्तर पर निर्णय लिए जाने के बाद ही होगा।