Bihar Job: बिहार में रोजगार का सुनहरा अवसर, नितीश सरकार ने इन 8 क्षेत्रों में निकाली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन

Bihar Industries Department Recruitment

अक्सर बिहार के कुशल श्रमिक और कारीगर रोजगार की कमी होने के कारण राज्य के बाहर पलायन कर जाते है। लेकिन अब नीतीश सरकार ने उन्हें घर में ही नौकरी देने का ऑफर दे दिया है।

बता दे की बिहार सरकार के उद्योग विभाग (Bihar Industries Department) ने टेक्सटाइल सहित 8 तरह के उद्योग के क्षेत्र में कुशल श्रमिकों के लिए विज्ञापन जारी किया है। आईये जानते है इससे सबंधित जानकारी।

इन 8 क्षेत्रों में होगी बंपर भर्ती

दरअसल बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने एक बड़ा ऑफर दिया है। अगर टेक्सटाइल और लेदर सहित कुल 8 क्षेत्र में अनुभव कारीगर बिहार वापस लौटना चाहते हैं तो एक क्लिक कर अपना सपना साकार कर सकते हैं और अपने अनुभव के आधार पर बिहार में नौकरी पा सकते हैं।

इसके तहत कुल 1382 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आप निचे दिए गए लिस्ट में विभिन्न इंडस्ट्रीज और उनमे आवशयक कामगारों की संख्या यानि कुल भर्ती देख सकते है:

  • टेक्सटाइल (Textile): 609 पद
  • जनरल मैन्युफैक्चरिंग (General Manufacturing): 235 पद
  • आईटी (IT): 233 पद
  • लॉजिस्टिक्स (Logistics): 104 पद
  • इ-व्हीकल (E-Vehicle): 72 पद
  • फूड प्रोसेसिंग (Food Processing): 66 पद
  • लेदर (Leather): 41 पद
  • इसडीम (ESDM): 24 पद

कैसे करे आवेदन?

बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में दिए गए वेबसाइट https://biharhaitaiyar.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही साथ इस वेबसाइट पर आवेदन कर्ता को उसके अनुभव से जुड़े काम की जानकारी मिल जाएगी।

विशेष जानकारी के लिए आप अपने मोबाइल से प्ले स्टोर पर कुशल श्रमिक एप भी डाउनलोड करके बिहार में जॉब के ऑफर (Jobs In Bihar) की जानकारी ले सकते हैं।

रोजगार के लिए जिला नियोजनालय मेला का आयोजन

इसके अलावा श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बिहार के नवादा में  7 सितंबर से 22 सितंबर तक 14 प्रखंड में रोजगार के लिए जिला नियोजनालय मेला का आयोजन कराया जाएगा।

जनसंपर्क विभाग के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। नवादा जिले के सभी बीएसडीसी कुशल युवा केन्द्र के द्वारा सभी प्रखंड परिषद में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा।

और पढ़े: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के बाद इन विभागों में होगी 4 लाख पदों पर बहाली, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

और पढ़े: BEd Vs DElEd: प्राथमिक शिक्षक भर्ती में B.Ed अमान्य होने से DElEd वालों की मौज, ज्यादा चयन का मिला मौका, बस करना होगा ये काम