Bihar Plantorium : बिहार में खुलने जा रहा है देश का सबसे अत्याधुनिक तारामंडल जानिए

मोटे तौर पर देखा जाए तो बिहार का सबसे पहला तारामंडल बिहार के मुजफ्फरपुर में खुला था, जो कि अब अपने जर्जर स्थिति में है, और बंद हो चुकी है। बिहार का दूसरा तारामंडल बिहार की राजधानी पटना में खोला गया था। वही अभी फिलहाल बिहार का सबसे हाईटेक तारामंडल बिहार के दरभंगा में खुल चुका।
आपको बता दूं कि बिहार का सबसे हाईटेक तारामंडल बिहार के दरभंगा में बनकर तैयार हो चुका है, और उस तारामंडल में लोग तारों की सैर कर रहे हैं। लेकिन अब बिहार को एक और शानदार और हाईटेक तारामंडल का सौगात जल्द मिलने वाला है। इसका रीकंस्ट्रक्शन का काम अपने तेज गति से चल रहा है, तो चलिए जानते हैं वह कौन सा तारामंडल है जो की बेहद ही हाईटेक होगा।
होगा यह खास सुविधा
आपको बता दूं कि बिहार के इस तारामंडल में कई खास सुविधा होगी, अभी फिलहाल जर्मनी के एक बड़ी कंपनी इस तारामंडल के रिकंस्ट्रक्शन के काम को देख रही है। इसका काम भी बेहद तेजी से किया जा रहा है।
इस तारामंडल में आपको 6 प्रोजेक्टर के तहत अलग-अलग सौरमंडल से जुड़ी हुई जानकारी आम लोगों को दिया जाएगा और आपको तारों की सैर कराई जाएगी यह तारामंडल पूरे देश का सबसे हाईटेक तारामंडल में से एक होगा।
इसके साथ-साथ इस तारामंडल में आपको एक ऑडिटोरियम भी मिलेगा जो हाईटेक होगा अभी फिलहाल इस तारामंडल के रिकंस्ट्रक्शन के ऊपर एक नजर डालें तो अभी फिलहाल इस तारामंडल गाड़ी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, और अगले साल के अंत तक इसकी पूरा होने का अनुमान है।
चलिए जानते हैं कहां हो रहा है निर्माण
बिहार का अभी एकमात्र तारामंडल दरभंगा में संचालित है और वहां पर लोग तारों की शहर कर रहे हैं वहीं बिहार की राजधानी का तारामंडल अभी फिलहाल बंद है, और इसके अधिक कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है आपको बता दूं की राजधानी पटना के तारामंडल का रिकंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और यह बिहार ही नहीं पूरे देश का सबसे हाईटेक तारामंडल में से एक होगा जहां पर आपको कई खास सुविधाएं देखने के लिए मिलेगी।
इस तारामंडल गाड़ी कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से चल रहा है और इसकी कैपेसिटी को भी बढ़ने का कार्य किया जा रहा है इस तारामंडल के रिकंस्ट्रक्शन के काम होने के बाद इसमें कुल एक साथ 600 लोग बैठकर तारामंडल का शहर कर पाएंगे।
और पढ़े :अब लीजिए गोवा वाली पैराग्लाइडिंग का मजा बिहार में, जानिए कहां शुरू हुआ यह सेवा