Do You Know : बिहार के एयरपोर्ट भी ज्यादा खूबसूरत है यह बस स्टैंड, देख कर आप भी दंग रह जाएंगे

इंडिया में अब तक आपने कई अलग-अलग एयरपोर्ट और बस स्टैंड देखा होगा। वही आप अब तक बिहार में कई अलग अलग एयरपोर्ट भी देखे होंगे। लेकिन क्या आप जानते है की बिहार में कुछ ऐसे बस स्टैंड है जो की बिहार के एयरपोर्ट से भी शानदार दिखता है। अगर आप इस बस स्टैंड को देख लेंगे तो आप भी कहेंगे वाह। आपको बता दूँ की पिछले एक दसक में बिहार की विकास तेज गति से हुई है जहा पर कई बड़े आधारभूत संरचना बन कर तैयार हुआ है।

पिछले दो सालो में बिहार में दो ऐसे बस स्टैंड का निर्माण हो चूका है जिसको अगर आप देखेंगे तो आप कहेंगे की यह बस स्टैंड किसी एयरपोर्ट से काम नहीं है। तो चलिए जानते है की कौन कौन वह बस स्टैंड है और यह कहाँ पर स्थित है।

सबसे पहले देखिए बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट की तस्वीर 

आपने कई बार बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना एयरपोर्ट से उड़ान जरूर भरा होगा। आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी में स्थित पटना एयरपोर्ट की स्थिति बहुत ही जड़-जड़ है। निचे आप तस्वीर में देख सकते है। हलाकि अभी पटना एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से फिर से किया जा रहा है।

फुलवारी सरीफ बस स्टैंड 

अगर आप बस से सफर करते है, खास कर पटना से तो आपने अब तक पटना की कई बस स्टैंड देख लिया होगा। आपको बता दूँ की अभी बिहार की राजधानी पटना में एक नया नवेला हाईटेक बस स्टैंड बन कर तैयार हो चूका है। जिसका नाम फुलवारी बस स्टैंड है। आपको बता दूँ की यह बस स्टैंड बिहार के किसी भी एयरपोर्ट से कही ज्यादा हाईटेक है, और इन बस स्टैंड में कई सुविधाएं भी है।

ISBT पटना बस स्टैंड 

अगर आप पटना से बस का सफर करते है तो आप इस बस स्टैंड में एक बार जरूर गए होंगे। आपको बता दूँ की यह देश की सबसे हाईटेक बस स्टैंड में से एक आता है और इस बस स्टैंड में आपको मॉल से लेकर सिनेमा हॉल तब की सुविधा आपको देखने के लिए मिलेगा।

हलाकि की अभी इस बस स्टैंड का निर्माण दूसरे फेज में चल रहा है। अगर आप इस बस स्टैंड को देखेंगे तो आपको यह साफ़ दिखेगा की बिहार के किसी भी एयरपोर्ट से ज्यादा हाईटेक यह बस स्टैंड है। चाहे पटना एयरपोर्ट हो या गया एयरपोर्ट हो या दरभंगा एयरपोर्ट हर एयरपोर्ट से कही ज्यादा हाई टेक है बिहार का यह बस स्टैंड।

और पढ़े :  बिहार में होगा क्रिकेट का आयोजन, बन रहा है पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम, जानिए कब तक शुरू