बारिश से हो गया फसल का नुकसान तो मत करें चिंता, बिहार के इन 11 जिलों के किसानों को आर्थिक मदद

बिहार में बारिश व बाढ़ से प्रभावित हुए किसानों को बहुत ही जल्द सहायता दी जाएगी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने तीन दिनों के अंदर जिलाधिकारियों को फसल क्षति की रिपोर्ट भेजने और क्षति का आकलन भी करने को कहा है। इस योजना का लाभ 11 जिलों के प्रभावित लोगों को दी जाएगी।
मंगलवार को इन 11 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने देर शाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के क्रम में यह निर्देश दिए, बता दे कि मुख्यमंत्री ने इन जिलों का हवाई व सड़क मार्ग से सर्वेक्षण किया था।
इन जिलों के किसानों को मदद
1. नवादा 2. नालंदा 3. पटना 4.वैशाली 5. मुजफ्फरपुर 6. सीतामढ़ी 7. शिवहर 8. पूर्वी चंपारण 9. पश्चिमी चंपारण 10. गोपालगंज 11. सारण
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को साफ-साफ यह कहा कि सभी प्रभावित लोगों की मदद करनी है। कोई भी वंचित नहीं रहे, इसका ख्याल रखें। प्रभावित लोगों के साथ संपर्क बनाए रखें एवं उनके सुझावों पर भी गौर करें। संवेदनशील रहें। जिन लोगों को अभी ग्रैच्युट्स रिलीफ नहीं मिला है उन्हें इसका शीघ्र भुगतान करें।