Bihar Government School: सरकारी स्कूल के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जाने नया टाइमिंग

Bihar Government School Time Change

Bihar Government School: बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है| शीतलहर के कारण राज्य के सभी बड़े से छोटे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| इसी कड़ी में बिहार की सरकारी स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है|

बिहार में पिछले कुछ दिनों से ठंड अपने चरण सीमा पर है। आने वाले समय में अभी और ठंड बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिक ठंड के कारण सुबह का मॉर्निंग वॉक और खेलना कूदना भी बंद हो गया है।

बहुत जल्द फैसला

अधिक ठंड के कारण बच्चों के पढ़ाई लिखाई में भी परेशानी आ रही है। सुबह-सुबह बच्चे स्कूल जाना नहीं चाहते ना उनके अभिभावक भेजना चाहते हैं। किसी को देखते हुए सरकार ने स्कूल के समय बदलने का फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबर मिली है कि बहुत जल्द पूरे राज्य में सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा। इस निर्णय के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के संचालन की टाइमिंग में कोई बदलाव किया जाएगा अथवा स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद करने के निर्णय लिए जा सकते हैं।

Bihar Government School Time Change

तीन जिलों के स्कूल के समय में बदलाव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त का स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का प्रभाव राज्य के तीन जिले सहरसा, सुपौल, मधेपुरा में प्रभावी होगा। शिक्षा विभाग के मुख्य अधिकारी के के पाठक ने इस खबर की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है।

आयुक्त ने उक्त तीन जिलों के डीएम को ऑफिशल पत्र भेज दिए हैं जिसमें साफ-साफ लिखा है कि कक्षा एक से आठ तक स्कूलों की संचालन अवधि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक और कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगे।

Bihar Government School Time Change

शिक्षा विभाग का नोटिफिकेशन

जानकारी के लिए आपको बता दे कि आज से कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें सरकारी स्कूलों को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने की बात कही गई थी।

कुल मिलाकर देखा जाए तो अधिक ठंड को देखते हुए सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कुछ समय बाद फिर से स्कूल के समय में बदलाव कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:Textile Park In Bihar: बिहार के इस जिला में बन रहा है टेक्सटाइल पार्क, मिलेगा रोजगार; जाने लोकेशन