Bihar Yojana: बिहार के मजदूरों के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं, जानिए कैसे उठाएं इनका लाभ और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

Bihar Government is running many schemes for workers

हाल फिलहाल में आपने खबरों में देखा या पढ़ा होगा की उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा व डंडलगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकला गया है।

इसमें बिहार के भी पांच मजदूर फंसे हुए थे। उत्तराखंड सरकार ने रेस्क्यू किए गए मजदूरों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। ऐसे में आईये जानते है की क्या बिहार सरकार की तरफ से इन मजदूरों के लिए कोई योजना चलाई जा रही है? अगर हाँ, तो इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

बिहार सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए कई योजनाएं

Many schemes for laborers from Bihar government
बिहार सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए कई योजनाएं

गौरतलब है की बिहार सरकार की तरफ से राज्य के मजदूरों को कई लाभ मुहैया कराए जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं जैसे की बिहार शताब्दी असंगठित कामगार /मिस्त्री समाज सुरक्षा योजना, राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना योजना, बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना, बाल सुधार योजना आदि चलाई जा रही हैं।

इन योजनाओं का लाभ भी इन श्रमिकों द्वारा उठाया जा रहा है। अब ऐसे में अगर आप भी इन योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मजदूरों को श्रम कार्ड (Labour Card) दिया जाता है। श्रम विभाग में मेसन (राजमिस्त्री), बढ़ई, पेंटर, लोहार और लेबर, पेंटर, रोलर चालक, इलेक्ट्रीशियन या किसी अन्य प्रकार की मजदूरी करने वाले लोग श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Labour Card के कई लाभ

बिहार लेबर कार्ड बनवाने से मजदूरों को कई प्रकार के फायदे होते हैं:

  • बिहार में श्रमिक पंजीकरण कराने से मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता है चाहे वह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हो या फिर बिहार सरकार द्वारा।
  • इसके साथ-साथ बिहार के जितने भी प्रवासी मजदूर वापस आए हैं, उन्हें श्रमिक पंजीकरण अवश्य करना चाहिए, ताकि सरकार उन्हें उनकी कुशलता (कार्यशैली) के अनुरूप रोजगार मुहैया करा सके।
  • Labour Card से बिहार के श्रमिकों द्वारा सीखे गए नये हुनर के बार में सरकार को जानकारी होगी और उसी के अनुसार रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।
  • बिहार में श्रमिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे, बिना श्रमिक पंजीकरण के आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।

Labour Card Registration के लिए जरूरी योग्यता

  • Labour Card के लिए जो भी व्यक्ति आवेदन कर रहा है वह बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले मजदुर की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसे श्रमिक जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन मजदुर के रूप में कोई भी काम किया हो वह यह कार्ड बनवाने के पात्र हैं।
  • ऐसे मजदुर जो असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करती है वो अपना मजदुर कार्ड बनवाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • आवेदन करने वाले मजदूर के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • मजदूर के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • मजदूर के पास बैंक पासबुक भी होना चाहिए।
  • श्रमिक के पास 1 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है।
  • कोई एक पहचान पत्र।
  • यदि कोई मजदूर कहीं काम करता है तो उसे वहां से प्रमाण पत्र जारी कराना होगा। (90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र)

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

Bihar Labour Card Registration
बिहार लेबर कार्ड के लिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप निचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है:

  1. सबसे पहले श्रम विभाग की वेबसाइट https://blrd.skillmissionbihar.org/ पर जाए।
  2. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना होगा। अगर आप पहले से रजिस्टर है तो आपको श्रमिक लॉगइन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपके सामने श्रम संसाधन विभाग का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकार आएगा। यहाँ मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करे।
  4. फॉर्म में मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको OTP भेजे पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको दिए गए स्थान पर दर्ज करना होगा।
  5. ओटीपी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना आधार और मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद पोर्टल पर लॉगइन हो जाएगा।
  6. पोर्टल पर लॉगइन होने के बाद आपको चार स्टेज में फॉर्म भरना होगा। बायो प्रोफाइल विवरण, सम्पर्क करने का विवरण, व्यापार विवरण और अतिरिक्त विवरण।
  7. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद बिहार लेबर कार्ड के लिए आपका पंजीकरण हो जाएगा।

और पढ़े: Vande Bharat Express: बिहार को मिला तीसरा वंदे भारत का तोफहा, रेलवे ने कर ली पूरी तैयारी; देखे रूट

और पढ़े: Bihar Shikshak Bharti: पहले चरण में सिर्फ 92000 शिक्षकों ने ली ज्वाइनिंग, अगली बहाली में BPSC जोड़ेगा खाली रह गए पद