|

बिहार सरकार टॉपर्स को करेगी मालामाल, नगद राशि के साथ मिलेंगे खास तोहफे भी

Bihar government Gifts for Toppers: 23 तारीख को बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी किए गए। जिसमें 87.201% छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। जिसमें से कुछ छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इन टॉपर्स स्टूडेंट्स की मेहनत और उनकी सफलता को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार की तरफ से नई घोषणा की गई है।

इस घोषणा के अनुसार बिहार सरकार द्वारा इन छात्रों को इनाम के रूप में प्रोत्साहन राशि  के साथ-साथ कुछ खास चीज इनाम के रूप में दी जाएगी। आपको बता दे टॉपर छात्रों को उनकी मेरिट लिस्ट में आई रैंक के हिसाब से सम्मानित किया जाएगा।

ये रहे टॉपर्स

बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ इस एग्जाम में टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट के अनुसार आर्ट स्ट्रीम में पटना के तुषार कुमार ने 96.4% अंकों के साथ टॉप किया है। बात करें साइंस स्ट्रीम की तो सिवान के मृत्युंजय कुमार ने 96.20% अंक प्राप्त करके बाजी मारी है। वही कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की प्रिया कुमारी 95.60% अंको से टॉप किया है।

ये मिलेगा इनाम

बिहार सरकार द्वारा टॉपर छात्रों को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत सभी स्ट्रीम्स में टॉप करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपए की धनराशि के साथ-साथ एक किंडल वह एक लैपटॉप उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

इ इसके अतिरिक्त दूसरी स्थान पर आने वाले टॉपर छात्रों को 75000 की धनराशि के साथ-साथ एक किंडल और एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। वह तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को  50000 की धनराशि के साथ एक किंडल वह एक लैपटॉप दिया जाएगा। इसके अलावा चौथा व पांचवीं स्थान पर आने वाले सभी छात्रों को ₹15000 की धनराशि के साथ एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

टॉपर्स लिस्ट

बिहार सरकार द्वारा घोषित किए गए इस इनाम को प्राप्त करने वाले छात्रों की लिस्ट नीचे दी जा रही है। हम https://nextbihar.com  की तरफ से सभी सफल छात्रों को बधाई देते हैं, और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

नाम अंक प्रतिशत
तुषार कुमार 482 96.4%
प्रिया कुमारी 478 95.60%
मृत्युंजय कुमार 481 96.20%
सिमरन गुप्ता 477 95.40%
वरुण कुमार 477 95.40%
प्रिंस कुमार 476 95.20%
आकृति कुमारी 475 95.00%
राजा कुमार 475 95.00%
साना कुमारी 475 95.00%
प्रज्ञा कुमारी 475 94.80%
अनुष्का गुप्ता 474 94.80%
अंकिता कुमारी 474 94.80%
प्रिंस राज 474 94.80%