Train Alert: छठ महापर्व पर बिहार को मिला 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, देखें रूट, टाइम-टेबल और तारीख सहित पूरी जानकारी

Bihar got the gift of 5 pairs of special trains on the occasion of Chhath

देश के कोने-कोने से प्रवासी बिहारी दिवाली और छठ के मौके पर घर त्यौहार मनाने आते हैं और इसी दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे का स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है। और अब इसी क्रम में दानापुर और पुणे के बीच गाड़ी संख्या 01039 और 01040 तथा 01415 और 01416 ट्रेन, दानापुर और वलसाड के बीच गाड़ी संख्या 09025 और 09026 का परिचालन  तथा दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच गाड़ी संख्या 01409 और 01410 का परिचालन किया जाएगा। साथ ही समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच गाड़ी संख्या 01043 और 01044 ट्रेनें चलाई जा रही है।

पुणे -दानापुर स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या रास्ता प्रारंभ तिथि समाप्ति तिथि दिन खुलने का समय पहुंचने का समय
01415 पुणे-दानापुर-पुणे 10.11.2023 01.12.2023 शुक्रवार 19.55 बजे 04.30 बजे
01416 दानापुर-पुणे 12.11.2023 03.12.2023 रविवार 06.30 बजे 17.35 बजे
01039 पुणे-दानापुर-पुणे 04.11.2023 02.12.2023 शनिवार 19.55 बजे 04.30 बजे
01040 दानापुर-पुणे 06.11.2023 04.12.2023 सोमवार 06.30 बजे 17.35 बजे

ये स्पेशल ट्रेन  पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच चलेगी है। और ये विभिन्न स्थानों पर रुकेंगी, जैसे  आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, और दौण्ड स्टेशनों पर।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी पूजा स्पेशल Vande Bharat एक्सप्रेस, छठ में बिहार आना आसान

वलसाड -दानापुर स्पेशल ट्रेन

वलसाड से दानापुर के लिए गाड़ी संख्या 09025/09026 का परिचालन किया जाएगा।बता दे कि गाड़ी संख्या 09025 वलसाड दानापुर स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर से 25 दिसंबर तक सप्ताह में हर सोमवार को परिचालित की जाएगी इस ट्रेन का परिचालन वलसाड से सुबह 8:40 बजे किया जाएगा और मंगलवार को 11:30 बजे यह ट्रेन दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09026 दानापुर वलसाड स्पेशल ट्रेन जो सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को 7 नवंबर से 26 दिसंबर तक के बीच पर रिचार्ज की जाएगी उसे दानापुर स्टेशन से 14:30 बजे रवाना किया जाएगा जो बुधवार को 21:30 बजे वलसाड पहुंचेगी बता दे कि यह दोनों स्पेशल ट्रेन है दानापुर और वलसाड के बीच आरा, बक्सर ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, चिक्की, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल एवं नंदुरबार स्टेशनों पर रुकेगी।

लोकमान्य तिलक-दानापुर स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा गाड़ी संख्या 01409 और 01410 लोकमान्य तिलक -दानापुर -लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी होगा यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज चिक्की जबलपुर भुसावल के रास्ते दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी।

बता दे की गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28  अक्टूबर से 2 दिसंबर तक के बीच सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार बुधवार शुक्रवार और शनिवार को चलाया जा रहा है।  ट्रेन को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:15 बजे रवाना किया जाता है जो अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंच रही है।

chaiti chhath mahaparv

वापसी  के लिए गाड़ी संख्या 01410 दानापुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को सप्ताह के प्रत्येक बुधवार गुरुवार शनिवार और रविवार को परिचालित होगी।आपको बताते चले की 29 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक इस ट्रेन को चलाया जाएगा। ट्रेन दानापुर से 18:15 बजे खुलकर अगले दिन 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है।

अपने अप एंड डाउन जर्नी में यह दोनों ट्रेन है दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, चिक्की, मनिकपुर, सतना, मेंहर,कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

त्योहारों में बिहार जाना हुआ मुश्किल, Delhi To Patna की सारी बसें फुल; बनारस और सिलीगुड़ी के लिए महज इतनी टिकट

समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

इन चार ट्रेनों के अलावा मुजफ्फरपुर हाजीपुर पाटलिपुत्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयाग प्रयागराज सिटी के रास्ते एक और ट्रेन समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी आपको बता दे  ये ट्रेन गाड़ी संख्या 01043/01044  समस्तीपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल  होगी।

गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार को सुबह 12:15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंच रही है।

और वही गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23:30 बजे खुलकर रविवार को 7:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है।

स्पेशल ट्रेन का ठहराव समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर हाजीपुर पाटलिपुत्र दानापुर आरा बक्सर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज चिक्की मानिकपुर सतनाम मैहर कटनी जबलपुर पिपरिया इटारसी खंडवा भुसावल नासिक रोड इगतपुरी और कल्याण स्टेशन पर होता है।

UPSC 2nd Topper गरिमा लोहिया को मिला बिहार कैडर, देखिए राज्य के 11 नए IAS Officers की पूरी लिस्ट