|

Bihar 2nd biggest hospital : बिहार को मिला राज्य का दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल का स्वागत जानिए कहां हुआ निर्माण

बिहार में अभी कई बड़े निर्माण किया जा रहे हैं, जिसमें हॉस्पिटल से लेकर स्कूल और कई बड़े-बड़े मेगा ब्रिज और रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिससे बिहार पिछले एक से दो दशकों में बहुत तेजी से आगे बढ़ चुका है, लेकिन बिहार अभी स्वास्थ्य शिक्षा सहित कई अन्य मामलों में देश के अन्य राज्यों से बहुत पीछे है।

ऐसे में बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है।

इसी बीच अब बिहार को राज्य का दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल का सौगात मिल चुका है, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं, कि इस अस्पताल को कहां पर बनाया गया है और क्या होगा इस अस्पताल में खास।

500 बेड का मिला अस्पताल

अभी बिहार की राजधानी पटना में एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल का निर्माण चल रहा है। वहीं बिहार को दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल का सौगात बिहार को मिल गया है, आपको बता दूं कि अस्पताल में 500 बेड होंगे।

वही यह हॉस्पिटल 21 एकड़ में फैला हुआ है इसके साथ-साथ छात्र इस मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई भी कर सकते हैं। इस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के लिए आवास, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल के साथ-साथ मरीज और परिजनों के रहने के लिए हाउस का निर्माण किया गया है।

जानिए कहां हुआ है निर्माण

आपको बता दें कि बिहार का दूसरा सबसे बड़े अस्पताल का निर्माण बिहार के समस्तीपुर में किया गया है, जहां पर समस्तीपुर जिला के सराय रंजन प्रखंड के अंतर्गत नार्डोडी में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज के नाम से इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है।

करोड़ों की लागत से बना है यह अस्पताल

इस शानदार अस्पताल का निर्माण पर कुल लागत की बात करें तो 591.77 करोड रुपए की लागत से इस शानदार श्री राम जानकी हॉस्पिटल एवं कॉलेज का निर्माण किया गया है।

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे लोकार्पण

आपको बता दें कि इस शानदार श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी की 21 जनवरी 2024 को 10:30 पर इसका लोकार्पण करेंगे।