बिहार के इस जिले को मिला नए एयरपोर्ट का तोहफा; 2000 करोड़ खर्च कर होगा निर्माण; मिलेंगे ढेरों सुविधाएं

देश के हवाई नेटवर्क से बिहार के सीमांचल को जोड़ने का रास्ता अब बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा है| इसी कार्य के लिए बिहार के पूर्णिया जिले में नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्दी प्रारंभ होगा| पूर्णिया में नागरिक विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बिहार सरकार के बीच बातचीत होकर दस्तावेज का पूरा काम काज हो चुका है|
पूर्णिया में बनेगा राज्य का चौथा एयरपोर्ट
पहले पटना गया दरभंगा उसके बाद अब पूर्णिया से भी यात्री एरोप्लेन के जरिए एक शहर से दूसरे शहर आना-जाना कर सकेंगे, जानकारी के लिए आपको बता देते एयरपोर्ट अथॉरिटी के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर ट्वीट कर दी गई जानकारी
AAI और बिहार सरकार के बीच हो गया समझौता
केंद्र सरकार के उड़ान योजना के अंतर्गत पूर्णिया एयरपोर्ट को दरभंगा एयरपोर्ट के जैसा विकसित किए जाना है। और इसके लिए जल्द ही निर्माण कर शुरू हो जाएगी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां पर पहले से ही एयर फोर्स स्टेशन और शानदार रनवे की सुविधा उपलब्ध है।
ये भी पढ़े:-भारत का नंबर वन एयरपोर्ट बना बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट, रिकॉर्ड बनाकर किया ये कमाल
सिविल एनक्लेव के निर्माण कार्य के साथ रनवे की जरूरत के अनुसार री कार्पटिंग की जाएगी
वहीं दूसरी ओर दरभंगा में सिविल एनक्लेव के लिए बिहार सरकार व AAI के बीच समझौता हो चुकी है।AAI के अधिकारी एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इन सब सारे चीजों का खुलासा करते हुए इस निर्माण कार्य को लेकर ढेरों चीज बताएं |
कुल रुपए रुपए का आएगा खर्च
बिहार के दो नए एयरपोर्ट पूर्णिया और दरभंगा के निर्माण कार्य में करीब 2000 करोड रुपए का खर्च होना है| एयरपोर्ट के निर्माण होते ही आसपास के लोगों को व्यापार और यातायात सहित अन्य सरकारी सुविधाएं मिलेंगे, बिहार सरकार ने इस कार्य को तेजी से कराने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं|
पूर्णिया वासियों में खुशी की लहर
बिहार सरकार के इस प्रयास से पूर्णिया वासी पूरी तरीके से खुश नजर आ रहे हैं| एयरपोर्ट के बन जाने से लोगों को कई तरीके का सरकारी सुविधा मिलेगी जैसे पक्की और अच्छी सड़क बन जाना और बिजली हर समय रहना इत्यादि तमाम सुविधाएं सरकार के तरफ से आम जनता को मिलेगी
पूर्णिया के रहने वाले तमाम लोगों ने बिहार सरकार व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को धन्यवाद कहा है |