|

Ring Road Bihar : बिहार का पहला मेगा रिंग रोड लगभग बनकर तैयार जानिए रूट

बिहार में कई शानदार मेगा रोड परियोजना पर काम चल रहा है। वहीं कई मेगा एक्सप्रेस भी अभी निर्माण किया जा रहा है। अगर इन सभी रोड हाईवे और एक्सप्रेसवे बन कर तैयार हो जाते हैं, तो बिहार की रोड आधारभूत संरचना अगले स्तर तक पहुंच जाएगा और बिहार में तेजी से विकास हो पाएगी।

आपको बता दूं कि बिहार का पहला रिंग रोड का निर्माण अभी तेजी से किया जा रहा है। वहीं पर बताया जा रहा है कि बिहार का पहला रिंग रोड अब लगभग बनकर तैयार हो चुका है। यह रिंग रोड अपने आप में बेहद ही शानदार है तो चलिए जानते हैं कहां बना है या रिंग रोड और कब तक होगा शुरू।

1161 करोड़ की है लागत 

बिहार का पहला रिंग रोड का निर्माण चल रहा है ताकि बिहार के शहरों से जाम से छुटकारा पाया जा सके। आपको बता दूं कि इस रिंग रोड का निर्माण 1161 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस रिंग रोड के बन जाने के बाद उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की सड़क कनेक्टिविटी एक दूसरे से और भी जुड़ जाएगी।

चलिए जानते हैं कहां हो रहा है इस रिंग रोड का निर्माण

आपको बता दूं कि इस रिंग रोड का निर्माण बिहार की राजधानी पटना में किया जा रहा है और पटना लोगो को जल्द बिहार का पहला रिंग रोड का सौगात मिलेगा।

इस रिंग रोड के निर्माण होने से बिहार की राजधानी पटना को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। यह रिंग रोड राजधानी पटना में प्रवेश करने वाले बाहरी वहां को इस रिंग रोड के सहारे बाहर निकल जाएगा, ताकि शहर के अंदर वहां प्रवेश न कर सके और शहर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।

इस रिंग रोड की रूट पर अगर एक नजर डालें तो आपको बता दो कि ररजौली पटना के बीच एक शानदार न का निर्माण चल रहा है जो इस रिंग रोड का हिस्सा होगा। वहीं बख्तियारपुर मोकामा और छपरा से हाजीपुर के बीच भी एक शानदार हाईवे का निर्माण चल रहा है जो राजधानी पटना के रिंग रोड का ही हिस्सा होने की बात कही जा रही है।

इसके साथ-साथ इसी रिंग रोड का हिस्सा सिक्स लेन कन्हौली रामनगर रोड भी होगा जो की 2024 तक पूरा किया जा सकता है।

इसके साथ-साथ बख्तियारपुर से मोकामा के बीच भी 878.94 करोड़ की लागत से शानदार रोड का निर्माण चल रहा है जो पटना रिंग रोड का हिस्सा होगा इन सभी रोड के बन जाने के बाद पटना में जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल पाएगा।

और पढ़े :  बिहार को मिला मेगा एक्सप्रेसवे का सौगात इन जिला को मिलेगा बड़ा लाभ