Bihar First Mall : यहां खुला था बिहार का पहला मॉल, अभी जान ले कोई नहीं बताएगा

बिहार में कई मॉल बन चुके है अभी के समय में राजधानी पटना सहित बिहार में कई मेगा मॉल का निर्माण हो चुका है जिसमे अभी बिहार का सबसे बड़ा मॉल सिटी सेंटर है।
सिटी सेंटर मॉल पटना ही नहीं बिहार का सबसे बड़ा मॉल है लेकिन क्या आप यह जानते है की बिहार का सबसे पहला मॉल कहां बना था और क्या है उस मॉल का नाम तो चलिए खबर में आगे जानते है की कौन है बिहार का पहला मॉल।
2011 में शुरू हुआ था यह मॉल
बिहार का पहला मॉल जिसकी शुरुआत 2011 के अप्रैल महीने में हुआ था जिसके बाद से अब तक बिहार में कई मॉल खुल चुके है और बिहार में मॉल कल्चर की शुरुआत भी हो चुका है।
जहां कभी बिहार में एक ही मॉल था आज बिहार में मॉल कल्चर खूब फल फूल रहा है और कई मॉल अब शहर में अपना स्थान बनाए रखा है।
जानिए कहां शुरू हुआ था यह मॉल
“पी एंड एम मॉल” का निर्माण राजधानी पटना के पटलिपुत्र कॉलोनी में है और यह मॉल बिहार का पहला मॉल है इसी मॉल में बिहार का पहला मल्टीप्लेक्स सिनेपोलिस खुला था।
आज भी यह मल्टीप्लेक्स सिनेपोलिस पटना के लोगो के लिए सिनेमा देखने का सबसे बड़ा जरिया बना हुआ है और लोग इसी मल्टीप्लेक्स सिनेपोलिस में फिल्म देखते है।
मिलते है बड़े ब्रांड का शोरूम
मॉल में विभिन्न फ्लोर्स पर विभिन्न ब्रांड्स की दुकानें स्थित हैं, जिनमें लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार खरीददारी कर सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न रेस्टोरेंट्स और कॉफी शॉप्स ने भी आपको यहां पर देखने के लिए मिलेगा, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं।
बिहार में कुल कितने मॉल है ?
अगर बिहार मैं मॉल के ऊपर एक नजर डाले तो आपको बता दें की बिहार में अब कई मॉल है जिसमे मुक्यतः बिहार में करीब करीब मल्टीप्लेक्स मॉल आधा दर्जन से ऊपर है इसके साथ साथ छोटे छोटे मार्ट्स बहुत है जिसको लोग आम भाषा में मॉल भी कहते है।