बिहार में यहाँ पहली बार बन रही है, सरकारी शॉपिंग मॉल

बिहार की राजधानी पटना से ही मॉल कल्चर शुरू हुआ था। वहीं, बिहार में अब पूरी तरह से मॉल कल्चर फैल चुका है। इसी बीच, अब बिहार में पहली बार सरकारी मॉल का निर्माण हो रहा है, जो बेहद ही शानदार है।
अब तक आपने सरकारी बस स्टैंड, सरकारी रेलवे स्टैंड देखा होगा, लेकिन अब बिहार में सरकारी मॉल का निर्माण चल रहा है। इस तरह का मॉल बिहार में पहली बार बन रहा है। चलिए जानते हैं इस मॉल के बारे में, कहाँ पर हो रहा है निर्माण और क्या है खास।
मिलेगी खासियतें
बिहार में बन रहे हैं राज्य का पहला इस सरकारी मॉल में कई खासियतें देखने को मिलेंगी।
- गेमिंग जोन
- शॉपिंग मॉल
- फूड कोर्ट
- फूल पूल
- पार्किंग
इस मॉल की खास बात यह है कि यह मॉल बस स्टैंड के पास ही बनाया जा रहा है। ऐसा करके, जो लोग बस पकड़ने बस स्टैंड पर आएंगे, अगर उनकी बस लेट है तो वे शॉपिंग कर सकेंगे।
और पढ़े : बिहार को मिलने जा रहा है एक और मेगा मॉल का सौगात
Name of the Article | Bihar First Government Mall |
Mall Location | Patna |
Type of Article | All |
Bihar First Government Mall Completion Date | Bihar First Government Mall |
जानिए कहाँ पर हो रहा है निर्माण
बिहार का पहला सरकारी मॉल पर एक नजर डालें, तो आपको बता दूं कि बिहार का पहला सरकारी मॉल बिहार की राजधानी पटना में बन रहा है। यह मॉल पटना के ISBT बस स्टैंड में ही बन रहा है।
यह ISBT बस स्टैंड बिहार के राजधानी पटना के बैरिया में स्थित है, और इसी बस स्टैंड में आपको बिहार का पहला सरकारी मॉल देखने के लिए जल्द ही मिल सकता है।
जानिए बिहार में कुल कितने मॉल हैं
बिहार में मॉल की बात करें, तो बिहार में कई मॉल बन चुके हैं। हम उस मॉल की बात कर रहे हैं जिसमें मल्टीप्लेक्स हैं, जिसमें पटना में ही 2 से 3 मल्टीप्लेक्स हैं।
वहीं, दूसरे स्थानों पर बिहार का मुजफ्फरपुर है, जहाँ पर कुल 3 मल्टीप्लेक्स और मॉल हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर गया, भागलपुर और हाजीपुर हैं जहाँ पर अभी सिर्फ एक-एक मल्टीप्लेक्स हैं। आने वाले समय में बिहार में कई और मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे। जिसमें मुजफ्फरपुर, पटना सहित कई शहरों में कई मॉल का निर्माण चल रहा है।
और पढ़े : राजगीर क्रिकेट स्टेडियम मिल गई खुशखबरी, जल्द होगा शुरू