Bihar First Floting House: बिहारी इंजीनियर का कमाल, बना दिया पानी में तैरने वाला आलीशान घर

Bihari Engineer Success Story:वैसे तो आपने आलीशान बंगला और घर देखे होंगे, लेकिन हम आज आपको इस पोस्ट में बिहार के एक ऐसे इंजीनियर की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने पानी में तैरता हुआ अनोखा घर का आविष्कार कर दिया है|
पानी में तैरता हुआ घर बनाने का सपना को बिहार के एक किसान के बेटे सच कर दिखाया है। पानी में तैरता हुआ घर का आविष्कार बिहार के आरा जिला के रहने वाले इंजीनियर प्रशांत ने, मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है पानी में तैरने वाला घर की तस्वीर….
6 लाख का पानी वाला घर
इस अनोखे घर को इंसान की जरूरत की हर चीजों को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है। प्राकृतिक सौंदर्य करण को मध्य रूप से ध्यान रखते हुए इस पानी में तैरने वाला घर का निर्माण किया गया है। कबाड़े में पड़े लोहे से कुर्सी और टेबल का निर्माण किया गया है।
इंजीनियर प्रशांत के द्वारा बनाए गए इस अनोखे घर में कुल तीन कमरे का निर्माण किया गया है और किचन, टॉयलेट से लेकर हर जरूरत की चीज़े उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट के माने तो इस घर के निर्माण करने में कुल ₹6 लाख रुपए की लागत आई है।
कैसे आया हाउसबोट का ख्याल
मीडिया को जानकारी देते हुए इंजीनियर प्रशांत ने बताया कि बिहार की गिनती पिछड़ा राज्यों में होती है| यहां पर अच्छे तरीके से सरकार के द्वारा व्यवस्था न दिए जाने के कारण बरसात के दिनों में बाढ़ आ जाते हैं,जिससे लोग बेघर हो जाते हैं|
इसी मुख्य कारण को ध्यान में रखते हुए प्रशांत ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की शुरू में इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा उसके बाद एक-एक चीज जूता कर कड़ी मेहनत कर हाउसबोट का निर्माण कर दिया|
यह भी पढ़िए:खुशखबरी! बिहार-UP सहित इन 6 राज्यों को AIIMS हॉस्पिटल का सौगात, केंद्र सरकार ने बनाया मेगा प्लान