पिता से छुपकर बेटी ने खोला बिहार का पहला बस कैफे, 17 लाख खर्च कर ग्राहकों के लिए किया खास इंतजाम; देखे तस्वीर

BIHAR FIRST BUS CAFE

Bihar First Bus Cafe -लड़कियों को अगर आजादी दी जाए और अपने कदम बढ़ाने का मौका दिया जाए तो वह बहुत कुछ कर सकती है।इसी वाक्य को सच कर दिखाया है अररिया की रहने वाली रक्षा झा ने, अपनी 1 साल की कड़ी मेहनत और लगन से बिहार राज्य का पहला बस कैफे की शुरुआत की है।

राजधानी पटना में रक्षा झा ने Bus Cafe Restaurant की शुरुआत किया है। देश में ग्राहकों को बस के ऊपर बैठने की व्यवस्था कराई गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से बस वाला कैफे पटना समेत आसपास के सभी जिलों में सुर्खियां बटोर रहा है।

 

15 दिन पहले हो चुकी है शुरुआत

पटना के चर्चित कुर्जी मोड़(Patna Bus Cafe Restaurant) पर लगभग 15 दिन पहले इस बात कैफे की शुभ आरंभ की गई है|इस कैफे का डिजाइन हिमाचली गांव और बोन फायर के तर्ज पर रखी गई है। इसको बनाने में कुल लागत 8 लाख रुपये की आई है।

इस कैफे को 2 फ्लोर पर बनाया गए है|पहला ग्राउंड फ्लोर जिसने आप कुर्सी पर बैठकर लजीज खाने का स्वाद ले सकते हैं। वही बात करें ऊपर वाले फ्लोर की तो उस पर पार्टी इंजॉय करने के लिए बनाया गया है।

ये भी पढ़े:-राजा महाराजा के महल से कम नहीं है मुकेश साहनी का रथ, 4 करोड़ के सोने वाले रथ से करेंगे चुनाव प्रचार; देखे तस्वीर

BIHAR FIRST BUS CAFE

काफी खुबसूरत है बस कैफे

बस कैफे की संस्थापक रक्षा झा स्थाई रूप से अररिया जिले की रहने वाली है। रोजगार की तलाश में पीएम मॉल के नजदीक लोयला हाई स्कूल के आसपास बस कैफे की शुरुआत की है।

बता दें कि बस के ड्राइवर केबिन में किचन की स्थापना की गई है जहां से केवल खाने की खुशबू आते रहती है। अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का पटना के बेहतरीन जगह में किया जा रहा है गिनती।

बेहद खूबसूरत इंटीरियर और लाइटिंग के बीच लाजवाब व्यंजन का आपके मन को प्रसन्न कर देगा। इसकी डिजाइन बेहद सुंदर तरीके से की गई है|जिसमें आपको घुसते हैं लगेगा कि कहीं आप फाइव स्टार होटल में आ गए|

शुरुआत में ढेरो परेशानी

जब रक्षा ने बस कैफे की शुरुआत करने की सोची थी,तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता जैसे उनके अपने रिश्तेदार तरह-तरह के सवाल पूछते थे जैसे कि तुम लड़की हो तुमसे यह सब नहीं हो पाएगा

उन्हीं सवालों का जवाब देते हुए रक्षा ने सारे रिश्तेदारों को गलत साबित कर दिया है और आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह काबिले तारीफ है। 1 साल के कठिन मेहनत और अपने क्रिएटिव आईडिया के मदद से राजधानी पटना में बिहार का पहले बस कैफे की शुरुआत किया है।

BIHAR FIRST BUS CAFE

यहां से मिला आईडिया

रक्षा झा ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा मैं बचपन से बिजनेस करने का सोचती थी। शुरुआत से ही रक्षा को अपने माता और पिता का साथ मिलता रहा और जब स्कीटार्टअप शुरुआत हुई थी इनके पिता काफी खुश नजर आए।

जानकारी देते हुए रक्षा ने बताया कि पुलिस चौकी के बाहर लोगों ही डबल डेकर बस को देखकर उनके मन में कैफे खोलने का बनाया था मन और कहते हैं न इरादे मजबूत हो तो कामयाबी मिल ही जाती है।

ये भी पढ़े:-बिहार में AI के मदद से रुकेगी बिजली चोरी, डिस्कॉम कंपनी ने किया बड़ा ऐलान; जाने क्या है पूरा प्लान