Bihar Factory News : बिहार में होगा मेगा इन्वेस्टमेंट, बिछेगा का एथेनॉल फैक्ट्री का जाल

जहां पिछले दिनों अदानी समूह ने बिहार में मेगा इन्वेस्टमेंट का बात की थी वही आने वाले समय में आपको बिहार में कई फैक्ट्री देखने के लिए मिलेगा जो की अदानी समूह लगाएगी। वही एक बार फिर से बिहार में मेगा इन्वेस्टमेंट करने की योजना देश की एक दिग्गज कंपनी बना ली है।
आपको बता दूं कि गुजरात की एक दिग्गज कंपनी जो कि गुजरात कि कंपनी है। इस कंपनी में बिहार में इथेनॉल सेक्टर में मेगा इन्वेस्टमेंट करने का ऐलान किया है, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं, कि यह मेगा इन्वेस्टमेंट और यह फैक्ट्री बिहार के किस जिला में लगाया जाएगा और इससे बिहार के कितने लोगों को रोजगार मिल पाएगा।
700 करोड़ का होगा इन्वेस्टमेंट
बिहार में तेजी से उद्योग धंधे और लगने शुरू हो गए हैं, कई दिग्गज कंपनी और बिहार की तरफ अब रुख कर रही है, इसी के साथ-साथ बिहार में एक बार फिर से 730 करोड़ की मेगा इन्वेस्टमेंट का प्लान तैयार हो चुका है।
आपको बता दूं कि गुजरात की दिग्गज कंपनी की एम इंफ्रा ने बिहार में करीब करीब 730 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी जो कि बिहार में एथेनॉल फैक्ट्री लगाने को लेकर यह इन्वेस्टमेंट किया जाएगा।
बिहार के इन जिलों में लगेगा एथेनॉल फैक्ट्री
गुजरात की दिग्गज कंपनी के एम इंफ्रा ने बिहार में करीब करीब 730 करोड रुपए की इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है, जो की एथेनॉल सेक्टर में या इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। वही आपको बता दूं की यह मेगा इन्वेस्टमेंट बिहार के नॉर्थ ईस्ट बिहार में किया जाएगा।
बिहार के इस जिला में होगा मेगा इन्वेस्टमेंट
बिहार में उद्योग धंधे को और भी बेहतर बनाने के लिए बिहार के कई जिलों में मेगा इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है। आपको बता दूं कि अभी अडानी और ब्रिटानिया जैसे बड़ी दीगज कंपनी मुजफ्फरपुर जिला को बेहद पसंद कर रही है।
इसी के साथ-साथ अब एमके इंफ्रा जो गुजरात की एक दिग्गज कंपनी है वह बिहार के रोहतास जिला में 730 करोड रुपए की लागत से इथेनॉल की फैक्ट्री लगाएगी।
आपको बता दूं कि 730 करोड़ का इन्वेस्टमेंट बिहार के रोहतास में किया जाएगा, जो कि करीब-करीब 25 से 30 एकड़ जमीन पर इथेनॉल की फैक्ट्री लगाई जाएगी इस इथेनॉल की फैक्ट्री लगने से बिहार के कई जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
Also Read : Bihar Development: हरिद्वार-बनारस जैसी बिहार में यहाँ बन रहा है सुंदर घाट, 115 करोड़ होंगे खर्च