Bihar Teacher News Update: बिहार के शिक्षकों के लिए जरुरी खबर, जल्दी से कर ले ये काम, वरना कट जाएगा आपका वेतन

बिहार के शिक्षकों के लिए एक जरुरी खबर सामने आ रही है। बिहार के शिक्षा विभाग ने वैसे शिक्षक जो दूसरे विभागों में विभिन्न कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त थे, उनके प्रतिनियोजन को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है।
शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में आदेश पत्र जारी किया जा चूका है। शिक्षा विभाग के निदेशक अवर सचिव एडमिनिस्ट्रेशन सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से मंगलवार को इसको लेकर आदेश पत्र जारी किया गया है।
जारी किया गया आदेश पत्र
शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस आदेश पत्र में ये स्पष्ट किया गया है कि वैसे शिक्षक जो दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्त हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाता है।
इसके साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन शिक्षकों का प्रतिनियोजिन खत्म हुआ है। वह विरमित होने की प्रतीक्षा न करें, यानी प्रति नियोजन खत्म हो जाने के बाद विरमीत होने की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल प्रभाव से अपने मूल जगह पर अपना योगदान दें। ऐसा नहीं किये जाने पर उनके वेतन को रोक दिया जाएगा।
बड़ी संख्या में शिक्षकों का दूसरे जगह पर प्रतिनियोजन
आपको बता दें कि इससे पहले बीते 01 जुलाई को विभाग द्वारा एक आदेश पत्र जारी किया गया था, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि शिक्षा विभाग के वैसे प्रधान लिपिक और लिपिक जो दूसरे विभागों में अपना योगदान दे रहे हैं, उनके प्रति नियोजन को भी रद्द किया जाता है।
मालूम हो कि विभागीय स्तर पर इस बात की जानकारी प्राप्त हुई थी कि बड़ी संख्या में शिक्षकों का प्रतिनियोजन दूसरे जगह पर हुआ है। इससे स्कूली शिक्षा को उपलब्ध कराने में कठिनाई पैदा हो रही थी। जिसके बाद विभागीय स्तर पर यह निर्णय लिया गया है।
और पढ़े: Bihar Teacher News: शिक्षक भर्ती के लिए BDO पुत्र समेत UP के इतने लोगों के आवेदन निरस्त, जानिए वजह
काटा गया शिक्षकों का वेतन
बिहार शिक्षा विभाग के हालिया परिपत्रों को लेकर चल रहे विवाद के बीच पटना जिला प्रशासन ने राजधानी पटना के सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए 87 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।
दिनांक 01.07.2023 को राज्य के विभिन्न जिलों के 7270 स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 588 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा।@ProfShekharRJD@yadavtejashwi#BiharEducationDept pic.twitter.com/9OCNKyekDa
— Bihar Education Department (@BiharEducation_) July 3, 2023
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया- “जिला प्रशासन ने जिले के सरकारी स्कूलों के 87 शिक्षकों के एक दिन के वेतन में कटौती या रोक लगाने का आदेश दिया है, क्योंकि वे एक जुलाई से चार बार किए गए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है।”