बिहार दिवस पर 350 ड्रोन से रची जाएगी स्वर्णिम गाथा, अगले 3 दिन तक एक से बढ़कर एक प्रोग्राम, जाने क्या है ख़ास

bihar diwas 2022

फिलहाल पूरे बिहार में बिहार दिवस की धूम है। बिहारवासियों को बिहार के सुनहरे अतीत को जानने समझने के लिए गांधी मैदान में बिहार दिवस का आयोजन शुरू हो चूका है।

बिहार दिवस के आयोजन में नीतीश सरकार की पूरी कोशिश रही है कि बिहार के गौरव और अस्मिता को बिहार की जनता के सामने परोसा जाए।

Preparations complete for Bihar Day
बिहार दिवस को लेकर तैयारियां पूरी

गांधी मैदान में बने मुख्य मंच से 3 साल बाद आयोजित कार्यक्रम का आगाज होगा, जिसमें कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुती देंगे।

बिहार दिवस में आएंगे कई नामचीन कलाकार

पिछले 2 सालो से कोरोना की वजह से बिहार दिवस नहीं मनाया जा रहा था। लेकिन इस बार बिहार सरकार बिहार दिवस का आयोजन धूमधाम से पटना के गांधी मैदान में कर रही है।

आज से बिहार दिवस समारोह का आयोजन शुरू होगा जो 3 दिनों तक मनाया जाएगा। बिहार महोत्सव में कई नामचीन कलाकार आएंगे।

Officials arrived to inspect the venue for Bihar Day
बिहार दिवस को लेकर कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने पहुंचे अधिकारी

22 मार्च को कैलाश खेर और टीम अपनी प्रस्तुति देगी तो 23 मार्च को रेखा भारद्वाज गांधी मैदान में प्रस्तुति देंगी। 24 मार्च को सुखविंदर सिंह का कार्यक्रम होगा, इसके अलावा बिहार के भी जाने माने कलाकार अपनी कला को दिखाएंगे।

500 ड्रोन से रचि जाएगी बिहार की गाथा

कार्यक्रम के तहत आकाश में लगभग 350 फीट की ऊंचाई पर 500 ड्रोन से बिहार की गाथा जगमगाते कलात्मक कृतियों से रची जाएगी।

यह आयोजन पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस के मुख्य कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद होगा, जिसे देखने के लिए सभी आमंत्रित हैं।

गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम

Main events of Bihar Day at Gandhi Maidan
गांधी मैदान में बिहार दिवस के मुख्य कार्यक्रम
  • कैलाश खेर का गायन – 22 मार्च को शाम 7:45 से 10:00 तक
  • रेखा भारद्वाज का गायन – 23 मार्च को 10:30 से 9:30 बजे तक
  • पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं द्वारा जल जीवन हरियाली थीम पर नृत्य – 22 मार्च को संध्या 7:30 से 7:45 बजे तक
  • उर्वशी चौधरी का कार्यक्रम – 23 मार्च को संध्या 7:15 से 7:30 बजे तक
  • सत्येंद्र कुमार संगीत का गायन – 24 मार्च को संध्या 7:15 से 7:30 बजे तक

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रम

  • महमूद फारूकी कर्ण कथा सुनाएंगे – 22 मार्च को संध्या 6:30 बजे से 7:00 बजे तक
  • रंजना झा का लोकगीत – 22 मार्च को रात्रि 10:00 बजे से 7:45 बजे तक
  • प्राची पल्लवी साहू का कथक नृत्य – 22 मार्च को रात्रि 8:00 बजे से 8:30 बजे तक
  • नीतू कुमारी नूतन लोक गीत गाएंगे – 22 मार्च को रात्रि 8:40 से 9:30 बजे तक
  • नीलम चौधरी द्वारा निनाद – 23 मार्च संध्या 6:30 से 7:30 बजे तक
  • अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल गायन – 23 मार्च को रात्रि 7:45 से 9:30 बजे तक
  • लावणी राज द्वारा कथक नृत्य – 24 मार्च को शाम 6:30 बजे से 7:00 बजे तक
  • सुनंदा शर्मा द्वारा ठुमरी गायन – 24 मार्च को रात्रि 7:10 बजे से 8:00 बजे तक
  • लव बंदिश ब्लिस द्वारा फ्यूजन – 24 मार्च को रात्रि 8:10 से 9:30 बजे तक

कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली

आपको बता दें कि इस बार बिहार दिवस के पूरे कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली है। शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम का देख-रेख किया जा रहा है। इसमें सभी विभाग की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।

Painting made in Gandhi Maidan on Bihar Day
बिहार दिवस को लेकर गांधी मैदान में बनाई गई पेंटिंग

बिहार दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में परिवहन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों और सीएनजी गाड़ियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

इसके साथ ड्राइविंग सीखने के लिए सिमुलेटर भी लगाया गया है। इस झांकी के माध्यम से परिवहन विभाग के द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की गई है, की यदि पर्यावरण को बचाना है तो हमें इको फ्रेंडली गाड़ियों का इस्तेमाल करना चाहिए।

गांधी मैदान में कई तरह के स्टॉल और संस्कृति से जुड़ी हुई प्रदर्शनी

बिहार दिवस का विधिवत उद्घाटन शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस बार बिहार दिवस जल जीवन हरियाली थीम पर मनाया जा रहा है। पटना के गांधी मैदान में शाम को कैलाश खेर सहित कई अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

Various stalls and exhibition related to culture at Gandhi Maidan on Bihar Day
बिहार दिवस पर गांधी मैदान में संस्कृति से जुड़े विभिन्न स्टाल व प्रदर्शनी

इसके अलावा पटना के गांधी मैदान में कई तरह के स्टॉल भी लगाए गए हैं। जिसमें तरह-तरह के खाने के व्यंजन भी रहेंगे। जिसका स्वाद आप चख सकेंगे साथ ही कला संस्कृति से जुड़ी हुई प्रदर्शनी लगाई गई है।