Bihar Cricketer Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 13 साल के खतरनाक बल्लेबाज ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड

Bihar Cricketer Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट के दुनिया में आए दोनों एक से बढ़कर एक तारा सामने आते रहते हैं| इसी बीच बिहार के एक विस्फोटक बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है|
इस कारनामे के बाद बिहार के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं| आपको बता दे की वैभव बीसीसीआई द्वारा राजधानी पटना में आयोजित रणजी ट्रॉफी में बिहार के टीम से खेल रहे हैं|
तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
आपको बता दे कि बिहार के इस प्रतिभावान खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की उम्र में 12 वर्ष 284 दिन है। इतनी छोटी उम्र में उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका बिहार के तरफ से मिला है। वैभव की जन्म तिथि 27 मार्च 2011 है।
लोग इनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से कर रहे हैं क्योंकि सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। लेकिन अब बिहार के वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज हो गया है।
वैभव का अहम मुकाबला
जानकारी के लिए आपको बता दे की इन दिनों राजधानी पटना में मुंबई बनाम बिहार का रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है। मीडिया को जानकारी देते हुए वैभव ने कहा यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में से एक है।
यह और भी रोचक हो जाती है कि सचिन तेंदुलकर ने अपना रणजी ट्रॉफी देबू मुंबई की टीम के ओर से किया था वहीं वैभव ने मुंबई टीम के विरुद्ध अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है।
वैभव को मिल रही है बधाई
वैभव के सफलता के बाद उनके पिता संजू सूर्यवंशी और माता आरती कुमारी बेहद खुश है। उनके घर पर सैकड़ो की संख्या में लोग अभी से ही जुटना शुरू हो गया है। चारों तरफ से शुभकामनाएं और मिठाइयां घर पहुंच रही है।
मीडिया को जानकारी देते हुए वैभव के पिता संजय सूर्यवंशी ने बताया कि बेटे को भारतीय टीम के साथ खेलते देखना की इच्छा है, और उन्हें यकीन भी है कि बहुत जल्द उनका बेटा सपना को सच कर दिखाएगा।
समस्तीपुर के निवासी हैं वैभव
जानकारी के लिए आपको बता दे की पिछले महीने वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 अंतर्राष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश व इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिनिधित्व किया है। जानकार बताते हैं कि वैभव को बचपन से ही क्रिकेट का बेहद शौक था।
वैभव बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के निवासी है। बचपन से ही वैभव अकर्मक तरीके से बल्लेबाजी करते हैं। उनके कोच का नाम बृजेश झा है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया पिछले 5 सालों से पटेल मैदान में इन्होंने प्रेक्टिस किया है।
यह भी पढ़े:Bihar Railway Department : बिहार में पहली बार बन रहा है डबल ट्रैक रेलवे ब्रिज