बिहार ने नौकरी देने के मामले में पुरे देश में रच डाला इतिहास, 72 दिनों में इतने लोगों को मिली नौकरी

अक्सर बिहार अपने नाम नए-नए कीर्तिमान करता आया है. अब नौकरी देने के मामले में बिहार ने पूरे देश में इतिहास रच डाला है. देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब नीतीश सरकार के दो विज्ञापन से युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में नौकरी मिली है.
बिहार ने 72 दिनों के अंदर यह कीर्तिमान बना डाला है. हाल कुछ ऐसा है की देश के अन्य राज्य के युवा अब बिहार में आकर सरकारी नौकरी करने का सपना देखने लगे है और उसकी तैयारी में लगे हुए है.
बिहार में 72 दिनों के अंदर 2.17 लाख युवाओं को नौकरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार ने 72 दिनों के अंदर ही 2.17 लाख युवाओं को नौकरी देकर पूरे देश में इतिहास रच दिया है. देश में यह पहली बार हुआ जब बिहार सरकार ने दो भर्तियों के जरिए युवाओं को इतनी रिकॉर्ड संख्या में नौकरी दे डाली है.
राज्य सरकार ने 13 जनवरी 2024 को 96,823 युवाओं को शिक्षक नियुक्ति पत्र देकर उन्हें गुरु होने का मान-सम्मान दिया. वहीं पिछले साल 02 नवंबर 2023 को एक लाख 20 हजार 336 युवाओं को शिक्षक पद पर बहाली कर उनका गौरव बढ़ाया था.
ऐतिहासिक पल का गवाह बने बिहार के करोड़ों लोग
इसके साथ ही इतिहास के पन्नों में यह भी दर्ज हो गया कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नवनियुक्त 26,925 शिक्षकों को आमंत्रित कर उन्हें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया.
वहीँ पिछली बार गाँधी मैदान पर 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था. गांधी मैदान के समारोह का लाइव प्रसारण राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में किया गया.
इस प्रकार कपकपाती ठंड के बीच पूरे बिहार के करोड़ों लोग पुन: इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 12 शिक्षकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
बिहार में मिलेंगी दस लाख से ज्यादा नौकरियां
इसके साथ ही बिहार में दी जा रही सरकारी नौकरियों की चर्चा करते हुए शिक्षक नियुक्त पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने अगले ड़ेढ वर्ष में दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार देने का एलान किया है.
सीएम ने कहा कि – “हम लोग युवाओं को दस लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी देंगे। ऐसा नहीं है कि केवल शिक्षा विभाग में ही नियुक्ति हो रही है. अलग-अलग विभागों में भी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। आने वाले समय में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.”
शिक्षकों के खाली पदों पर भी जल्द नियुक्ति
इसके बाद उन्होंने मीडिया की ओर इशारा करते हुए मुस्कुरा कर कहा कि – “हम लोग कितना काम कर रहे हैं, यह आप लोग देख रहे हैं, लेकिन हमें पता है कि सारी बातों को आप लोग नहीं छापियेगा।”
अपने संबोधन में नितीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि – “शिक्षकों के खाली पदों पर भी जल्द नियुक्ति की जाएगी। अगले डेढ़ साल में दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार दिया जाएगा।
अब तक 3 लाख 63 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है।”
और पढ़े: Bihar Teacher Job: कनाडा छोड़ सोनल बिहार में बनी टीचर, 51 फीसदी महिलाओं को मिली नौकरी
और पढ़े: Bihar Education: बिहार के शिक्षा क्षेत्र में हुए ये बदलाव, यहाँ देखिए सीएम नितीश का रिपोर्ट कार्ड