|

दिल्ली में फ्लैट के साथ-साथ 13 गायें और 10 बछड़े, बिहार के सीएम नितीश के पास इतनी संपत्ति

Bihar CM Nitish property details

बिहार में नितीश कुमार 9वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री (Bihar CM) बन चुके हैं. उनके साथ-साथ दो-दो नए डिप्टी सीएम (Bihar Deputy CMs) सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) बनाए गए हैं.

अपने बेदाग छवि के लिए पहचाने जाने वाले नीतीश कुमार हर वर्ष अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हैं. आईये जानते है बिहार के CM बने नीतीश कुमार के पास कितनी संपत्ति है?

सीएम नितीश की छवि पर नहीं उछाल पाता कीचड़

Nitish Kumar becomes Chief Minister of Bihar for the 9th time
नितीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री

बिहार में सत्ता के शीर्ष पर विराजमान नीतीश कुमार को विपक्ष पलटू कहकर भी संबोधित करता है. लेकिन नितीश किसी भी पार्टी के साथ क्यों ना रहें, उनकी छवि को लेकर कोई भी उन पर कीचड़ नहीं उछाल पाता है.

यह बात उनके लिए सबसे बड़ी ताकत भी मानी जाती है. वो हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा पब्लिक के बीच साझा करते है. इसके साथ-साथ बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर सरकार में शामिल मंत्रियों की नेटवर्थ की जानकारी भी शेयर की जाती है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेटवर्थ

Bihar CM Nitish Kumar Networth
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेटवर्थ

9वीं बार बिहार के सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. ऐसा करने वाले वो भारत के किसी भी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन चुके है.

साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेटवर्थ (Nitish Kumar Networth) 1.64 करोड़ रूपए है.

नीतीश कुमार के पास 13 गायें और 10 बछड़े

जिसमें उनकी कुल चल और अचल संपत्ति शामिल की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनके पास नगद में मात्र 22,552 रूपए है, जबकि उनके बैंक खातों में कुल जमा राशि 49,202 रूपए है.

अपने ब्योरे में उन्होंने जो जानकारी शेयर की है, उसके अनुसार नीतीश कुमार के पास 13 गायें और 10 बछड़े हैं, जिनकी कुल कीमत 1.45 लाख रूपए बताई गई है.

अपार्टमेंट के साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट्स कार

नीतीश कुमार के पास मौजूद अन्य संपत्तियों की बात करें तो उनके नाम पर एक फोर्ड इकोस्पोर्ट्स कार भी है, जिसकी कीमत 11.32 लाख रूपए बताई गई है. वहीँ ज्वेलरी के रूप में उनके पास 1.28 लाख रूपए की दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी भी है.

इसके अलावा बिहार सीएम की अचल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट है, जो उनकी एकमात्र अचल संपत्ति है.

इस अपार्टमेंट की कीमत 1.48 करोड़ रूपए है. नीतीश कुमार ने जब साल 2004 में इसे खरीदा था, उस समय इसका दाम सिर्फ 13.78 लाख रूपए ही था.

सीएम नितीश के बेटे के पास 5 गुना ज्यादा संपत्ति

हालाँकि Bihar Chief Minister के पास भले ही एक करोड़ रूपए से ज्यादा की संपत्ति है, लेकिन साल 2022 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार उनके मुकाबले बेटे निशांत (Nishant) के पास लगभग 5 गुना ज्यादा संपत्ति है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निशांत के पास 16,549 रूपए नकद और 1.28 करोड़ रूपए (FD) और विभिन्न बैंकों में जमा राशि हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार के बेटे के पास 1.63 करोड़ रूपए की चल संपत्ति, जबकि करीब 1.98 करोड़ रूपए की अचल संपत्ति है.

निशांत के पास नालंदा और पटना में रेजिडेंशियल बिल्डिंग के साथ ही एग्रीकल्चर लैंड भी है. जब यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी उस समय यानि साल 2022 में नीतीश कुमार की कुल नेटवर्थ 75.53 लाख रूपए थी.

और पढ़ें: बिहार में 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, जल्द होगी 1.75 लाख पदों पर बहाली

और पढ़ें: Shark Tank को मिला नया बिहारी जज, एक करोड़ से ज्यादा लोग चलाते है इनकी ऐप