Bihar City Development : बिहार का यह शहर बनेगा वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है मेगा मास्टर प्लान

बिहार की शहरी व्यवस्था पर एक नजर डाले तो बिहार का एकमात्र शहर राजधानी पटना एक ऐसा शहर है जहां पर आपको थोड़ी बहुत चौड़ी सड़कें बेहतर जल की निकासी सहित कई अन्य सुविधाएं देखने के लिए मिलेगी। लेकिन बिहार के अन्य शहरों में अनियमित तौर से निर्माण के अलावा कई अन्य समस्या है।
उधर बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के अन्य शहरों के विकास को लेकर अब सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। अब बिहार की कई शहर वर्ल्ड क्लास बनेगा आपको बता दें कि बिहार की इन्हीं शहरों के विकास को लेकर अब मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, तो चलिए खबर में जानते हैं कि कौन शहर इस मास्टर प्लान में शामिल है और क्या खास सुविधा इन शहरों में मिलेंगे।
जानिए क्या मिलेगी खास सुविधा
बिहार के शहर को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए मेगा प्रॉजेक्ट पर अभी काम किए जा रहे हैं। वही इन शहरों में आपको कई खास सुविधाएं देखने के लिए मिलेगी। जहां इन शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर उतनी खास नहीं है, लेकिन अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा जोर दी जाएगी। जहां पर आपको चौड़ी रोड बेहतर, जल निकासी की व्यवस्था शुद्ध जल की व्यवस्था के साथ 24 घंटे बिजली पार्क और बेहतर पार्किंग की सुविधा देखने के लिए मिलेगी।
इस शहर के लिए मास्टर प्लान
आपको बता दें कि इस मास्टर प्लान में बिहार के मुजफ्फरपुर को शामिल किया गया है। जिसके तहत बिहार के मुजफ्फरपुर को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। जहां पर रोजगार, उद्योग और कारोबार पर फोकस होगा। वहीं बेहतर उद्योग लग सके और बेहतर आर्थिक गतिविधि हो सके इसको लेकर चौड़ी सड़क बनाई जाएंगे, वहीं पार्क और बेहतर जल निकासी की सुविधा दी जाएगी।
जानिए कहां तक पहुंच काम
मोटे तौर पर इस मास्टर प्लान का काम किया जा रहा है उधर डीएम प्रणव कुमार बताते हैं, कि दिल्ली की एक कंपनी को इस मास्टर प्लान का खाका तैयार करने के लिए कहा गया है। वही इस वर्ष के अंत तक यह मास्टर प्लान बनकर तैयार हो जाएगा और इसे लागू भी जल्द किया जाएगा।
इसके अलावा आपको बता दूं कि बिहार के भागलपुर, बिहार शरीफ, गया जैसे बड़े-बड़े शहरों का भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि शहर का विकास एक बेहतर तरीके से हो सके।
Also Read : बिहार में बन रहा है एयरपोर्ट के तरह हाईटेक रेलवे स्टेशन