Bihar News : बिहार के इन शहरो में बनेगा कन्वेंशन सेंटर देखे लिस्ट

किसी भी शहर में कई इवेंट और कई अलग अलग आयोजन होते रहते है और इन आयोजन को करने के किसी ना किसी प्रकार का ऑडोटोरियम की जरूरत होती है।
उधर इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार के कई शहरों में कांवेंसन सेंटर बनाने को लेकर फैसला लिया है तो चलिए खबर में आगे जानते है की बिहार के किन किन शहर में ऑडोटोरियम का निर्माण होगा।
उपमुख्यमंत्री का ऐलान
बिहार के शहरी निकायों में वर्ष से लंबित सम्राट अशोक भवन जल्द पूरे होगे. नगर विकास एवं आवास विभाग बचे हुए निकायों में सम्राट अशोक भवनों के निर्माण को लेकर राशी जारी करने की बात कही है।
करोड रुपए जारी किए गए
आपको बता दे की बिहार के शहरी निकायों के लिए इस वित्तीय वर्ष में भवन निर्माण के लिए 11 करोड़ दो लाख 48 हजार रूपये का आवंटन मिला है और जल्द ही बिहार के शहरों में आपको कांवेंसन सेंटर बनता हुआ दिखाने वाला है।
आपको बता दें की इस प्रयोजन के तहद दक्षिण बिहार के शहरों के लिए 70-70 लाख रुपए दिए जाएंगे इसके साथ साथ उत्तर बिहार के शहरों को 67-67 लाख रुपए दिए जाएंगे जिससे कांवेमसन सेंटर का निर्माण होगा।
इन शहरो को अभी मिलेगी रासी
जिन शहरों को सम्राट अशोक भवन निर्माण की पहली किस्त के रूप में 67 से 70 लाख रूपये का आवंटन दिया गया उसमे अभी कुछ ही शहरो को सामिल किया गया है और इन शहरो की लिस्ट में अभी बिहार के मुख्य शहर सामिल नही है।
जिन शहरों को पहली किस्त में रासी दी जाएगी इसमें बारूण, बेनीपुर, कुसैला, हिलसा, बख्तियारपुर, बिहारीगंज, जंदाहा, दानापुर, जमालपुर, सिंहेश्वर, बरौली, बहादुरगंज, अरेराज, तारापुर, नरकटियागंज व ठाकुरगंज शामिल नगर निकाय शहर सामिल है।
आपको बता दें की बिहार की राजधानी पटना में एक मेगा कैनवेनसन सेंटर का निर्माण हुआ है जिसको अशोक कांवेनसन सेंटर के नाम से जानते है यह कैनवेंसन सेंटर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाय गया है।
वही इसी अशोक कांवेनसन सेंटर के तर्ज पर ही बिहार के कई शहरों में शानदार कांवेंस सेंटर बनेगा इसको लेकर अब कवायद तेज हो चुकी है।
इन शहर को चाहिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का कांवेंसन सेंटर
आपको बता दे की बिहार के मुख्य शहरो में सामिल है पटना के आलावा गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और पूर्णिया वही इन्हीं शहर को चाहिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का कांवेंसन सेंटर ताकि इन शहरो में होने वाला आयोजन और भी बेहतर तरीके से हो सके।