Motivation Story : मिलिए बिहार के छोटे खान सर से हाथ पैर नहीं लेकिन यूट्यूब से पढ़कर कमाते हैं लाखों

आपने अब तक बिहार के कई प्रसिद्ध शिक्षक को देखा होगा और मिल भी होगा यह देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। जिसमें खान सर सबसे अभी के समय प्रसिद्ध टीचर है। खान सर ने सिर्फ बच्चों को कम पैसे में शिक्षा देते हैं बल्कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा आगे रहते हैं।

लेकिन बिहार में एक छोटे खान कर भी है, इनकी कद काठी तो छोटा है, इसके साथ-साथ उनके पास सही से हाथ पैर भी नहीं है, लेकिन वह खान सर के बहुत बड़े फैन है, और अभी के समय में वह अपना यूट्यूब चैनल चला कर लाखों रुपए कमाते हैं, तो चलिए जानते हैं इस खबर में की यह खान सर कौन है कहां रहते हैं और किस तरीके से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।

हाथ नहीं होने के बावजूद भी चला लेते हैं मोबाइल

अब तक हम सबने यह जरूर देखा होगा कि मोबाइल से हम कई चीज सीख सकते हैं, और मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो डालकर लख रुपए भी कमा सकते हैं। वहीं यह छोटे खान सर इनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर यह वीडियो डालकर लाखों रुपए कमाते हैं और अपने घर परिवार का भालंग पोषण भी करते हैं।

कौन है यह छोटे खान सर

बिहार की राजधानी पटना में खान सर पढ़ाते हैं लेकिन यह छोटे खान सर बिहार के मुजफ्फरपुर के साहिबगंज के रहने वाले हैं, इनके बारे में इन दिनों चर्चित तेज हो चुके हैं और लोग हमेशा इन्हीं की बात करते हैं।

दरअसल आपको बता दूं कि छोटे कद काठी के यह छोटे खान सर का नाम मोहित लाल है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के साहिबगंज के रहने वाले हैं।

सुनिए क्या बनना चाहते हैं

जब इनसे पूछा गया कि इतनी मेहनत करके आप बना क्या चाहते हैं, मोहित लाल बताते हैं कि यह एक बीएससी के बेहतर शिक्षक बनना चाहते हैं और बिहार में शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर करना चाहते हैं।

लोग इस छोटे खान सर से बिहार प्रभावित रहते हैं, क्योंकि इनके पास ना हाथ है, ना पर है लेकिन हौसला बहुत ज्यादा है। वहीं कुछ कर जाने की जुनून भी है जिस वजह से या अपने कदम नहीं रोकना और आगे ही बढ़ता जा रहा है आगे चलकर इसी प्रकार अगर या मेहनत करते रहें तो बहुत जल्दी या बिहार का नाम रोशन करेंगे।

और पढ़े :  देश में पहली बार यहां नीचे चलेगी गाड़ियां और ऊपर दौड़े की शेर और चीते