Nalanda Open University: बिहार के मुख्यमंत्री ने नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के नए भवन का किया उद्घाटन, जानिए क्या है खासियत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के बड़गांव में नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) के नए भवन का उद्घाटन किया। इस नए भवन का निर्माण 121 करोड़ रूपए से किया गया है।

नालंदा खुला विश्वविद्यालय का नया परिसर 10 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। इस नए भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। आईये जानते है क्या है इसकी खासियत और सुविधाएं?
नए भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं
नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के नए भवन में सेमिनार, सम्मेलन एवं कार्यशाला आयोजित करने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं। जिसमें छात्रों एवं छात्राओं के लिये अलग-अलग छात्रावास तथा अतिथिशाला भी बनाये गये हैं।

इसके साथ ही यहाँ आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय का भी निर्माण किया गया है। इससे विश्वविद्यालय में कला-संस्कृति एवं खेल – कूद आदि से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल होने के लिये दूर से आने वाले विद्यार्थियों को रहने में सहूलियत होगी।
लाइब्रेरी और कम्प्यूटर लैब की भी व्यवस्था
इसके अलावा यहां अतिथियों के लिए 24 कमरों वाले गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है। इससे सेमिनार एवं कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए देश-विदेश से आने वाले विद्वानों को रहने में सुविधा होगी।

इसके साथ-साथ पत्रकारिता पाठ्यक्रम के छात्रों के अध्ययन के लिये स्टूडियो भी तैयार किया गया है। अलग-अलग तल पर लाइब्रेरी और कम्प्यूटर लैब भी बनाये गये हैं।
नालंदा खुला विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे 105 पाठ्यक्रम
वर्तमान समाया में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अंतर्गत कुल 105 पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिनमें से अनेक पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी, व्यावसायिक एवं कौशल विकास से संबंधित हैं। अभी नालंदा खुला विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या लगभग 1 लाख 20 हजार है।

उद्घटान के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि – “यहां नालंदा खुला विश्वविद्यालय का काफी सुंदर एवं भव्य भवन बन गया है। बड़ी संख्या में यहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं। बेहतर ढंग से इसका निर्माण हुआ है।”
“देश में कहीं नहीं मिलेगी इससे बढ़िया ओपन यूनिवर्सिटी”
सीएम ने आगे कहा की – “इस विश्वविद्यालय में राज्य के बाहर के भी छात्र-छात्राएं नामांकन कराते हैं इसीलिए हमने सलाह दी है कि अगर यहां पर आकर कोई पढ़ना चाहे तो उसके रहने-खाने और अन्य सुविधाओं आदि का भी पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए।

यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के रहने के लिए बड़े-बड़े कमरों वाले भवनों का भी निर्माण करा दिया गया है। इससे बढ़िया ओपन यूनिवर्सिटी इस देश में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगी। इसका निर्माण अपने आप में अद्भुत है।”