|

Bihar News : बिहार में दो एयरपोर्ट बनाने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी

बिहार में लगातार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर बिहार के लोग मांग कर रहे इसी बिच बिहार के दो ज़िलों में नए नवेला एयरपोर्ट का सौगात मिल चूका है। आपको बता दूँ की इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अब कैबनेट की भी मंजूरी मिल गई है।

बिहार में 3 एयरपोर्ट 

बिहार में अभी कुल तीन एयरपोर्ट है जहाँ से विमान सेवा अभी शुरू हो चूका है। बिहार की राजधानी पटना गया और दरभंगा में एयरपोर्ट है वही बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रक्सौल और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर लम्बे समय से बिहार के लोगो के द्वारा मांग की जा रही थी और अब कैबनेट ने कई एयरपोर्ट निर्माण को लेकर सहमति प्रदान कर दी है तो चलिए खबर में जानते है इन एयरपोर्ट के बारे में।

कैबनेट ने दी सहमति 

आज बिहार की राजधानी पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कैबनेट के बैठक में भाग लिया इसी दौरान कई योजनाओ पर मुहर लगी है इसी क्रम में बिहार में दो एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सहमति बन गई है।

2 एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कैबनेट की मंजूरी 

भागलपुर एयरपोर्ट बिहार के भागलपुर में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर कैबनेट की मंजूरी मिल चुकी है जहाँ पर बताया गया है की,

भागलपुर में वर्त्तमान हवाई अड्डे को स्थानान्तरित करते हुए न्यूनतम 6000 फीट लंबाई का रनवे तथा एक टर्मिनल भवन के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर नए हवाई अड्डे के निर्माण हेतु सैद्धांतिक सहमति के संबंध में।

आपको बता दूँ की भागलपुर में ग्रीनफिलेड एयरपोर्ट का निर्माण होगा जहाँ पर कुल 475 एकड़ जमीन की जरुरत है और जल्द ही जमीन अधिग्रण शुरू हो पाएंगी यह ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट भागलपुर के  गोराडीह बानगी यह एयरपोर्ट पूरी तरह से ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट होगा।

राजगीर एयरपोर्ट बिहार कैबनेट की बैठक में दूसरे एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर भी सहमति बानी है जहाँ पर बताया गया है की,

राजगीर में विमान के परिचालन हेतु न्यूनतम 6000 फीट लंबाई का रनवे तथा एक टर्मिनल भवन के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर हवाई अड्डा के निर्माण हेतु सैद्धांतिक सहमति के संबंध में।

आपको जानकारी के लिए बता दूँ बिहार के राजगीर में इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएंगे। हलाकि अब तक यह साफ़ नहीं हुआ है की राजगीर में कहाँ पर एयरपोर्ट का निर्माण होगा हलाकि राजगीर में भी ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनेगा।

बिहार में अब होगा 5 एयरपोर्ट 

बिहार में अभी कुल तीन एयरपोर्ट ही है लेकिन दो और एयरपोर्ट के बन जाने के बाद बिहार में कुल 5 एयरपोर्ट हो जाएंगे इससे कही ना कही बिहार का विकास और तेजी से हो पाएगा और इससे पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट पर दवाब बहुत काम होगा।

Also Read : पटना मेट्रो में निकली बड़ी बहाली जानिए कैसे करे अप्लाई