Bihar Budget 2022: बिहार की जनता को बजट में क्या मिला, जाने किन क्षेत्रों पर रहेगा सरकार का जोर

Bihar Budget 2022

सोमवार को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बजट (Bihar Budget 2022) पेश कर दिया गया है। राज्य के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Bihar Finance Minister Tarkishore Prasad) ने आम लोगों को कई तर‍ह की घोषणाओं का ऐलान किया है। जिनमें बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को बढ़ाया गया है।

आपको बता दे की इस बार बिहार का बजट करीब 2.37 लाख करोड़ रुपए का है। इसका मतलब यह है कि पिछले बजट के मुकाबले इस बार के बजट में करीब 20 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि बिहार बजट 2022 में आम लोगों के लिए सरकार द्वारा किस तरह के ऐलान हुए हैं।

Bihar Finance Minister Tarkishore Prasad presented Bihar Budget 2022
बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार बजट 2022 पेश किया

शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तैयारी

बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणात्मक तथा आधारभूत अधिसंरचना को मजबूत करने के लिए सबसे ज्यादा 39,191 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो कुल बजट का करीब 16.50 प्रतिशत है।

माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में 6 हजार 298 उत्क्रमित एवं नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 7 हजार 530 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद की स्वीकृति दी गयी है।

खेती को मिला बड़ा बजट

Big budget for agriculture in Bihar
बिहार में खेती को मिला बड़ा बजट

बिहार के वित्‍त मंत्री ने बिहार के बजट में एग्रीकल्‍चर का विशेष रूप से ध्‍यान रखा है। एग्रीकल्‍चर पर बिहार बजट 2022 में कुल 7,712 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। वहीं दूसरी ओर पशुपालन के लिए बजट में खास ध्‍यान रखा गया है।

इसके अलावा कृषि और कृषि से संबंधित सेक्‍टर के बजट में बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार ने कृषि को उद्योग से जोड़ते हुए अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने के लिए खाद्य प्रसंस्करण नीति बनायी है। साथ ही इलेक्‍ट्रीसिटी, एजुकेशन, हेल्‍थ के बजट में भी इजाफा किया गया है।

राज्य की हेल्‍थ का भी रखा ध्‍यान

Health of Bihar was also taken care of in the budget
बजट में बिहार की हेल्‍थ का भी ध्‍यान रखा गया

बजट में बिहार की हेल्‍थ का भी ध्‍यान रखा गया है। प्रदेश ने बीते दो सालों में कोविड की मार सही है। बिहार सरकार ने इस बार हेल्‍थ बजट के लिए 16 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का प्रावधान किया है।

वहीं दूसरी ओर कॉमन सोशल रजिस्ट्री पोर्टल विकसित करने का निर्णय जिसके लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा सकते हैं। इस बार वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिहार बजट का साइज 2,37,691 करोड़ रुपए का देखने को मिला है, जो पिछले साल 2.18 लाख करोड़ रुपए का देखने को मिलना था।

युवाओं और महिलाओं के लिए तोहफे

Gifts for youth and women in Bihar budget
बिहार बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए तोहफे

बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए भी काफी कुछ ऐलान किया गया है। बजट में सरकार ने घोषणा की है कि महिलाओं और बाल कल्याण के लिए 100 फीसदी प्रतिबद्ध है। महिला एवं बाल विकास और इसे संबंधित क्षेत्र के लिए सरकार ने 12,375 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

वहीं दूसरी ओर युवाओं को भी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जबकि स्‍टूडेंट्स के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 700 करोड़ रुपए की राशि ऐलान हुआ है। यूथ पॉवर को बढ़ावा देने के लिए 1.15 लाख करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

ग्रामीण लोगों को क्या मिला?

Rural people were also taken care of in Bihar budget
बिहार बजट में ग्रामीण लोगों का भी विशेष ध्‍यान रखा गया

बजट में ग्रामीण लोगों का भी विशेष ध्‍यान रखा गया है। हर घर नल जल के लिए 1 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का प्रावधान किया गया है। जबकि बजट में नल जल का रख रखाव के लिए और गांव की सुविधा के लिए 847 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

सरकार की ओर से ग्रामीण संपर्क योजना के तहत 220 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। बिहार सरकार ने क्‍लीन विलेज के लिए 89,100 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है।

वहीं दूसरी ओर अर्बन एरिया के डेवलपमेंट के लिए फर्स्‍ट फेज में कई स्‍कीम के कुल 550 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। जबकि सुलभ संपर्कता के लिए 450 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

इथेनॉल उत्पादन पर जोर

Emphasis on ethanol production in Bihar budget
बिहार बजट में इथेनॉल उत्पादन पर जोर

देश की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण ने इथेनॉल बेस्‍ड फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया गया था। जिसमें कहा गया था अगर अक्‍टूबर से कोई भी नॉन ब्‍लेंडिड फ्यूल का यूज करेगा उन्‍हें 2 रुपए प्रत‍ि लीटर का ज्‍यादा भुगतान करना होगा।

इसी को ध्‍यान रखते हुए प्रदेश सरकार ने बजट में 151 फैक्‍ट्रि‍यां लगाने का ऐलान किया है जो इथेनॉल का प्रोडक्‍शन करेंगी। टीकाकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास दर 9.7 रहने की उम्मीद है। 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपए ब्याज मुक्त कर्ज होगा।

सभी वर्गों का कल्याण

राज्य सरकार ने एससी, एसटी, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा, महिला और बच्चों के अलावा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं के लिए 12 हजार 375 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इन वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं।