|

Bihar Mega Bridge : बिहार को मिला 2000 करोड़ का मेगा ब्रिज का सौगात

जहां एक तरफ बिहार में सियासी हलचल देखी जा रही है। वहीं इसी के साथ-साथ बिहार को इसी बीच अब मेगा ब्रिज का सौगात मिल गया है। दरअसल आपको बता दें कि बिहार को 2000 करोड़ के आसपास का मेगा ब्रिज का सौगात मिला है। इससे बिहार की पूरी तरीके से सूरत बदल जाएगी।

बिहार में लोग एक जिला से दूसरा जिला बड़ी आसानी से आ जा सके। इसको लेकर बिहार में शानदार ब्रिज का निर्माण लगातार किया जा रहा है। एक के बाद एक नए-नए ब्रिज का बिहार को सौगात मिला है। इसी बीच बिहार को एक और शानदार ब्रिज का सौगात मिल गया है, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं, कि किस जिला में इसका निर्माण किया जाएगा।

2000 करोड़ का मिला सौगात

बिहार में मेगा ब्रिज निर्माण को लेकर 2000 करोड़ का सौगात मिल चुका है। दरअसल आपको बता दें कि बिहार में एसपी सिंगला 2221.47 करोड रुपए की लागत से बिहार में शानदार ब्रिज का निर्माण करेगी जो एक केवल ब्रिज होगी।

जाने कहां होगा निर्माण

इस शानदार एक्स्ट्रा डोज केवल ब्रिज पर एक नजर डालें तो आपको बता दें कि इस ब्रिज का निर्माण गंगा नदी के ऊपर दीघा सोनपुर रेल रोड ब्रिज के 180 मीटर बगल में इस शानदार ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस ब्रिज के निर्माण पर कल 2635.89 करोड रुपए की लागत आएगी।

जानिए कब तक पूरा किया जाएगा इस ब्रिज को

आपको बता दूं की गंगा नदी पर अभी कुल 6 मेगा ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ बिहार को गंगा नदी के ऊपर एक और मेगा ब्रिज का सौगात मिला है। वही इस बिल का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जाएगा वही इस ब्रिज का निर्माण 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस ब्रिज पर एक नजर डाले तो इस यह ब्रिज को 6 लाने का होगा। इसके साथ-सा यह ब्रिज गंगा नदी के ऊपर एक्स्ट्रा डोज केवल ब्रिज होगा जो की राजधानी पटना के दीघा से सोनपुर के बीच इसका निर्माण किया जाएगा।

इस ब्रिज के बनने से दीघा से सोनपुर के बीच आना जाना और उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी और भी सुगम हो जाएगी जिससे लोग बड़ी आसानी से एक जिला से दूसरे जिला में आ जा सकेंगे।