बिहार बोर्ड की टॉपर्स बेटियाँ, IAS बनने का है सपना, सोशल मीडिया का नहीं करती है इस्तेमाल, जाने इनकी कहानी

bihar board inter toppers girls

बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सबसे खास बात है कि इंटर के तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है।

आर्ट्स में पूर्णिया से मोहादेशा और कॉमर्स में औरंगाबाद से सौम्या शर्मा व रजनीश कुमार पाठक को सबसे ज्यादा 475 नंबर (95%) मिले हैं। साइंस स्ट्रीम में खगड़िया की आयुषी नंदन टॉपर हैं। उन्हें 474 नंबर (94.8%) मिले हैं। आपको बता दे की इस वर्ष कुल 83.70% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यह पिछली बार से 3.55% ज्यादा है।

Girls have won in all the three streams of Bihar Board Inter
बिहार बोर्ड इंटर के तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी

साइंस टॉपर आयुषी बनना चाहती हैं आईएएस

खगड़िया के मानसी प्रखंड के मटिहानी गांव की रहने वाली आयुषी नंदन साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉपर घोषित की गई हैं। खगड़िया शहर के वित्तरहित आरलाल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन को 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।

स्टेट टॉपर बनने पर आयुषी नंदन ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहती हैं। आयुषी ने बताया कि वह कोचिंग क्लास और 8 से 9 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती थी। घर से दूर होने के कारण कॉलेज कम ही जाती थी।

Ayushi Nandan State Topper in Science Stream in Bihar Board Inter Exam
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में आयुषी नंदन साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉपर

आयुषी ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता और कोचिंग के शिक्षक को दिया है। बताया कि मैट्रिक परीक्षा में भी वह बिहार में टॉप-10 में आई थी। तब उसे नौवां रैंक आया था। कहा कि माता- पिता का उन्हें हमेशा सहयोग मिलता रहा है।

पिता करते हैं कुटीर उद्योग, घर पर लगा बधाइयों का तांता

आयुषी नंदन के पिता सर्वेश कुमार सुमन अपने घर पर ही कुटीर उद्योग चलाते हैं। दूध से घी और पनीर का उत्पादन कर अपना व्यवसाय करते हैं। मानसी प्रखंड के खुटिया पंचायत के वार्ड-7 निवासी सर्वेश कुमार सुमन और अमीषा देवी की पुत्री आयुषी नंदन बचपन से ही पढ़ने में मेघावी रही है।

State topper Ayushi Nandan wants to become an IAS
आईएएस बनना चाहती हैं स्टेट टॉपर आयुषी नंदन

अपनी पुत्री की इस सफलता पर आयुषी के माता- पिता घर पर बधाई देने के लिए आनेवाले हर किसी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही आयुषी और उनके माता को लोग फोनकर लगातार बधाई दे रहे हैं।

Ayushi Nandans father Sarvesh Kumar Suman and mother Ameesha Devi
टॉपर आयुषी के पिता सर्वेश कुमार सुमन और माता अमीषा देवी

जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष और जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने आयुषी को फोन कर शुभकामनाएं दी है और आगे भी बेहतर करने की कामना की है।

आर्ट्स और ओवरऑल टॉपर पूर्णिया की मोहद्दीसा

बायसी की रहने वाली मोहद्दीसा ने उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हैं। स्टेट टॉपर बनने के बाद डोहबा बारी पंचायत में उनके घर पर जश्न का माहौल है। मोहद्दीसा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद थी कि अच्छा रिजल्ट आएगा।

मैट्रिक में भी मैंने अच्छा किया था। उसी समय मैंने सोचा था कि आगे मुझे टॉप करना है। मेरे पिता का नाम मोहम्मद जुनैद आलम और माता का नाम राजिया बेगम है। दोनों बहुत खुश हैं।

Mohadesha topper from Purnia in Bihar Board Inter Arts exam
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स परीक्षा में मोहद्दीसा टॉपर

उसने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और अपने परिवार को समय देती थी। लेकिन जब पढ़ती थी, तब बाकी कोई काम नहीं करती थी। अच्छे मार्क्स के लिए मैंने ट्यूशन भी किया है। स्कूल से भी काफी सपोर्ट मिला है।

IAS बनने का है सपना, बताई वजह

मोहद्दीसा ने कहा कि उनका सपना IAS बनने का है। आखिर IAS ही क्यों बनना चाहती हैं, इस सवाल पर कहा कि मैं जिस जगह से आती हूं वो बहुत बैकवर्ड है। यहां पर लड़किया सिर्फ मैट्रिक या इंटर तक ही पढ़ाई कर सकती हैं। मैं IAS बन कर यहां के लोगों को मैसेज देना चाहती हूं।

Mohddisa wants to become IAS
मोहद्दीसा बनना चाहती है IAS

सोशल मीडिया और मोबाइल के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि आज के समय में मोबाइल बहुत ही जरूरी है। बस इसका इस्तेमाल सही तरीके और सही समय से किया जाए।

कॉमर्स से स्टेट टॉपर सौम्या शर्मा

सौम्या शर्मा रफीगंज प्रखंड के जाखिम पड़रिया गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता रविन्द्र शर्मा किसान हैं जबकि मां गृहिणी हैं। चार भाई-बहनों में वह सबसे छोटी हैं।वर्तमान में शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला में रहती हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि मेहनत कर पढ़ाई करें और अव्वल हों।

State topper Saumya Sharma from commerce in Bihar Board Inter Exam
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कॉमर्स से स्टेट टॉपर सौम्या शर्मा

अपनी मेहनत के बल पर यह सफलता हासिल की है। इसके लिए वह बहुत खुश हैं। सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। सौम्या ने बताया कि वह सोशल मीडिया में एक्टिव नहीं हैं। आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए तैयारी करनी है।

टॉपर फैमिली से हैं रजनीश, बनना चाहते हैं CA

औरंगाबाद के ही मदनपुर के रहनेवाले शशि रंजन पाठक के बेटे रजनीश कुमार पाठक कॉमर्स में 475 नंबर लाकर स्टेट टॉपर बने हैं। पिता बिजनेस करते है। मां अनीता देवी हाउस वाइफ हैं। घर में रजनीश सबसे बड़े हैं। इनसे छोटे दो भाई आयुष और तन्मय हैं।

रजनीश अभी अपनी बुआ के घर आरा में हैं। खास बात यह है कि रजनीश ने मैट्रिक में भी जिले में टॉप किया था। उनके दादा भी अपने समय में बोर्ड टॉपर रहे हैं। फूफा और बुआ भी टॉपर रह चुकी हैं।

Aurangabads Rajneesh Kumar Pathak also became the state topper by scoring 475
475 नंबर लाकर औरंगाबाद के रजनीश कुमार पाठक भी बने स्टेट टॉपर

सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के स्टूडेंट रजनीश बचपन से ही चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। बताया कि मैं दिन भर में करीब सात-आठ घंटे पढ़ाई करता था। इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने गुरु को देता हूं।

मां मुझे पढ़ाने के लिए रात भर जगा करती थी। हालांकि अगर मुझे सिविल सर्विस करनी होगी तो सीए की पढ़ाई के बाद भी कर सकता हूं।

Rajneesh wanted to become a Chartered Accountant since childhood.
बचपन से ही चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं रजनीश

आरा में रजनीश के फूफा डॉक्टर सुदर्शन कुमार पांडेय ने कहा कि मेरा पूरा परिवार खुश है। हमलोग हमेशा सपोर्ट करते हैं। रजनीश चाहता है कि वो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बने। लेकिन मैं चाहता हूं कि वो भारतीय प्रशासनिक सेवा या बिहार प्रशासनिक सेवा की तैयारी करे। वर्तमान की स्थिति में बदलाव लाए। लेकिन वो जो बनना चाहता है, उसमें हम सब उसका सपोर्ट करेंगे।

new ad of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट
new batch of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट