Bihar Board Exam Date 2024: बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जाने डिटेल्स

Bihar Board Exam Date 2024: बिहार बोर्ड के तरफ से बहुत जल्द कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा सकता है। मिली रिपोर्ट के अनुसार हर साल की भांति 2024 में भी इंटरमीडिएट का परीक्षा फरवरी महीने और मैट्रिक का परीक्षा मार्च महीने में होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार बोर्ड मैट्रिक एंड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बोर्ड के तरफ से बहुत जल्द परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका
आपको पता होना चाहिए कि जिन भी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किसी कारण छूट गया था उनके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक बढ़ाई गई थी। बहुत सारे विद्यार्थियों ने अंतिम तिथि के पहले अपना रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा कर लिया था।
जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो चुका है ओन्ली का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन बेहद जरूरी है, जिसका रजिस्ट्रेशन किसी कारण इस साल छूट गया होगा वैसे विद्यार्थी साल 2024 में दोबारा अपना फार्म भरेंगे।

प्रत्येक साल इतने विद्यार्थी लेते हैं परीक्षा में भाग
मिली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रतिवर्ष 16 लाख विद्यार्थी बैठते हैं वहीं बात करें 12वीं में पढ़ रहे हैं विद्यार्थियों की तो प्रत्येक साल लगभग 13 लाख छात्र-छात्रा परीक्षा में सम्मिलित होते हैं।
आपको बताते चलें कि पूरे भारतवर्ष में बिहार बोर्ड एक ऐसा बोर्ड है जो मैट्रिक इंटर परीक्षा का रिजल्ट सबसे पहले जारी करता है। बिहार राज्य में नई शिक्षा व्यवस्था लागू होने के बाद विद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी सुधार देखने को मिला है।