अभी जान ले बिहार का यह B.ed कॉलेज निकला फर्जी, ED का बड़ा खुलासा

Bihar BEd College Big News

बिहार में B.Ed करने के लिए कई छात्र कोसिस कर रहे हैं। दूसरी तरफ कई छात्र अभी B.Ed भी कर रहे हैं। अगर आप भी B.Ed करने जा रहे हैं या तो आप भी B.Ed करने का सोच रहे हैं तो आपको यह खबर पढ़ लेनी चाहिए।

जिस B.Ed क्लास से आप B.Ed कर रहे हैं, कहीं वह क्लास फर्जी तो नहीं है, इसकी जानकारी खुद अब ED ने दी है। यह रिपोर्ट जारी भी कर दी गई है, तो चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में कि कहीं इस लिस्ट में आपके कॉलेज का नाम तो नहीं शामिल है।

ED ने दी बड़ी जानकारी

अगर आप इस रिपोर्ट पर नजर डालेंगे तो आपको बता दूं कि, ईडी ने, बिहार के चर्चित B.Ed कॉलेज को फर्जी घोषित किया है। उधर NCTE को पत्र लिखकर बिहार के सभी B.Ed कॉलेज की मान्यता को रद्द करने की बात कही गई है।

Name of the Article Bihar BEd College Big News
Type of Article Latest Update
Article Useful For All of Us
Detailed Information bihar bed callage

चलिए निचे रिपोर्ट के बारे में आपको जानकारी देते हैं और बताते हैं कि वह कौन कौन से कॉलेज हैं जिनकी मान्यता रद्द कर दी गई है।

जानिए किस क्लॉज की मान्यतया रद्द की गई

जिस कॉलेज की मान्यता की गई है उसमें कई कॉलेज शामिल हैं, बिहार का जिला वैशाली के प्रखंड – कीरतपुर में स्थित – विशुन राजवेद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज है, जो कि ED ने फर्जी बता दिया है।

जानिए यहाँ बाकी जानकारी

वही इस कॉलेज की पूरी जानकारी देते हुए ED ने बताया है कि इस कॉलेज के मालिक का नाम “बच्चा राय ऊर्फ अमित कुमार” है, जो कि, साल 2016 के बहुचर्चित “बिहार टॉपर्स घोटाला” का मुख्य अपराधी है, जिसके और उसके कॉलेज के खिलाफ, ईडी ने, NCTE, मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर, कॉलेज को प्राप्त सभी प्रकार की मान्यताओं को रद्द करने के लिए कहा है।

अगर आप इन B.Ed कॉलेजों में एड्मिशन लेने का सोच रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

और पढ़े : जमीन रजिस्ट्री बना रोड़ा, निबंधन कार्यालयों में सन्नाटा, करोड़ो का नुकसान जानिए

और पढ़े : झट-पट 30 जून से पहले कर ले यह काम, फ्री मिलेगी बिजली