बिहार बीएड एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट, परीक्षा के बारे में जाने सम्पूर्ण जानकारी

Bihar B.Ed Admission 2022

Bihar B.Ed Admission 2022: बिहार बीएड सीईटी-2022 (Bihar BEd CET-2022) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वूपर्ण सूचना है। इसके संबंध में राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस वर्ष होने वाले सभी आयोजन इसके अनुसार ही होंगे।

सत्र-2022 में बीएड करने के लिए राजभवन की ओर से दो फरवरी को अधिसूचना जारी की गई है। इसमें एक बार फिर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) को नोडल विश्वविद्यालय के रूप में चयनित किया गया है। आईये जानते है बिहार बीएड एडमिशन परीक्षा के बारे में  सम्पूर्ण जानकारी।

Bihar BEd CET-2022
बिहार बीएड सीईटी-2022

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय देखेगी सारी प्रक्रिया

यानी इसबार भी आवेदन की प्रक्रिया से लेकर प्रवेश परीक्षा, काउंसिलिंग और नामांकन तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से ही की जाएगी। पिछले दो बार से बीएड में नामांकन की प्रक्रिया मिथिला विवि की ओर से ही की गई थी।

Lalit Narayan Mithila University will see the entire process of Bihar B.Ed exam
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय देखेगी बिहार बीएड परीक्षा का सारी प्रक्रिया

दोनों बार काउंसलिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई थी। राजभवन ने विश्वविद्यालय को दो वर्षीय रेगुलर, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड, दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री मोड के लिए अनुमति दी गई है।

परीक्षा का आयोजन आफलाइन मोड में

आपको बता दे कि बिहार बीएड सीईटी-2022 (Bihar BEd CET-2022) के तहत पूरे राज्य के सभी बीएड कालेजों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके आधार पर ही विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े कालेजों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला लिया जा सकता है।

राजभवन की ओर से जारी अधिूसचना के अनुसार इस बार भी प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा को दी गई है। इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी हर साल शामिल होते हैं। अभी तक इस परीक्षा का आयोजन आफलाइन मोड में ही किया जाता है।

Bihar BEd exam conducted in offline mode
बिहार बीएड परीक्षा का आयोजन आफलाइन मोड में

बिहार बीएड सीईटी 2022 में वे अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे जिन्होंने 50% अंकों के साथ स्नातक / मास्टर डिग्री (इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में स्नातक पूरा करने वालों के लिए 55%) की परीक्षा पास की है। प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होती है।

उसी समय कालेज का आवंटन किया जाता है। यहां पर हम आपको बिहार बी.एड सीईटी 2022 के आवेदन पत्र, पाठ्यक्रम, परीक्षा और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां विस्तार से देंगे।

बिहार बी.एड सीईटी 2022 पर एक नजर

Have a look at Bihar B.Ed CET 2022
बिहार बी.एड सीईटी 2022 पर एक नजर
  • परीक्षा का नाम: बिहार बी.एड सीईटी 2022
  • आयोजक विश्वविद्यालय: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU),दरभंगा
  • प्रवेश परीक्षा की अनुमानित तिथि : अगस्त 2022 के दूसरे सप्ताह में
  • परीक्षा का आयोजन : वर्ष में एक बार
  • आधिकारिक वेबसाइट : bihar-cetbed-lnmu.in
  • परीक्षा का मोड : ऑफलाइन
  • प्रश्नों की संख्या : 120
  • कुल अंक : 120 अंक
  • प्रश्न प्रकार: एमसीक्यू यानी बहुवैकल्पिक प्रश्न

बिहार बी.एड सीईटी 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन पत्र जारी करना: 25 अप्रैल 2022 से
  • आनलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि: 17 मई 2022 तक
  • आवेदन पत्र में सुधार: 18 से 21 मई 2022
  • प्रवेश पत्र की उपलब्धता: जून 2022 के दूसरे सप्ताह में
  • परीक्षा तिथि : 23 जून 2022
  • परिणाम घोषणा : अगस्त 2022 का चौथा सप्ताह
  • काउंसलिंग का प्रारंभ : सितम्बर 2022

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

बिहार बीएड सीईटी 2022 (Bihar BEd CET-2022) परीक्षा आफलाइन मोड में ली जाती है। तात्पर्य यह कि पेन और पेपर मोड में होती। पेपर में एक प्रश्न पुस्तिका और एक ओएमआर शीट होती है।

Bihar B.Ed Entrance Exam Pattern 2022
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

इसमें 120 प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न एक अंक के होते हैं। इस परीक्षा को पूरा करने के लिए अभ्यर्थी को दो घंटे यानी 120 मिनट का समय ही दिया जाता है। देखा जाए तो एक प्रश्न को हल करने के लिए एक मिनट का का समय। सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं।

  • परीक्षा मोड : आफलाइन
  • माध्यम : अंग्रेजी या हिंदी
  • प्रश्न मोड : एमसीक्यू
  • आवंटित समय : 120 मिनट
  • कुल प्रश्न : 120
  • कुल अंक : 120
  • नकारात्मक अंकन है नहीं : नहीं
  • प्रमुख विषय : सामान्य अंग्रेजी, सामान्य संस्कृत (शिक्षा शास्त्री), सामान्य हिंदी, रीजनिंग, जीके, स्कूलों में शिक्षण का माहौल।

आवेदन की प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन किया जाता है। आवेदन करते समय उम्मीदवार को एक निश्चित मोबाइल नंबर और ईमेल देना होता है। आवेदक को चाहिए कि वे फार्म भरने से पहले अपना एक फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन करके रख लें।

उम्मीदवार का ऑनलाइन पंजीकरण

मूल विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, श्रेणी भरना होता है। इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। इसके बाद एक पंजीकरण आइडी और पासवर्ड प्राप्त होता है।

व्यक्तिगत विवरण भरना

सबसे पहले निवास स्थान का विवरण, परीक्षा, शहर, पता, 10 वीं, 12 वीं और स्नातक की मार्कशीट की स्कैन कापी अपलोड करनी होती है।

आनलाइन शुल्क भुगतान

अपनी श्रेणी के अनुसार आनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होता है। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआइ और नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

बिहार बीएड सीईटी 2022 एडमिट कार्ड

उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन आइडी और पासवर्ड की जरूरत होती है।

एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शहर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और निर्देश होते हैं। एक वैध आइडी प्रूफ, काले/नीले बॉल पेन और एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं।