Bihar Ayush Doctor Bharti 2023: उम्र सीमा में BTSC ने दी 23 साल की छूट, 3270 पदों के लिए इस दिन तक करे आवेदन

Bihar Ayush Doctor Bharti 2023

बिहार में भर्तियों से सबंधित ख़बरों से हम आपको लगातार रूबरू करवा रहे है। बिहार के हॉस्पिटलों में 967 क्लर्कों की बहाली (BSSC LDC Bharti 2023) खबर के बाद अब बिहार आयुष डॉक्टर नियुक्ति परीक्षा से सबंधित अहम जानकारी सामने आई है।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) ने आयुर्वेदिक, यूनानी और होमियोपैथिक आयुष चिकित्सक (फिजिशियन और मेडिकल ऑफिसर) के 3270 पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित उम्र सीमा में अब 23 वर्षों की छूट दे दी है।

हाइकोर्ट के निर्देश पर अधिसूचना जारी

पटना हाइकोर्ट (Patna Highcourt) के निर्देश पर BTSC ने इसके सबंध में अधिसूचना भी जारी की है। अब इस छूट के बाद 67 वर्ष सेवानिवृत्ति उम्र वाले पद की नियुक्ति परीक्षा में 68 वर्ष के आयुष चिकित्सक भी शामिल हो सकेंगे।

एससी-एसटी श्रेणी के कई अभ्यर्थी ऐसे भी होंगे, जिनको काउंसेलिंग में चयन के बावजूद काम करने का मौका नहीं मिलेगा और सेवा याेगदान देने से पहले ही उनके सेवानिवृत्ति की उम्र पार कर जायेगी।

Bihar Ayush Doctor Bharti 2023: आवेदन की नयी तिथि जारी

सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के भी कई ऐसे अभ्यर्थी होंगे, जिनकी समय से भी काउंसेलिंग हुई, तो भी महज कुछ महीने काम करने का ही मौका मिलेगा।

Bihar Ayush Doctor Bharti Notice 2023
पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर BTSC ने Bihar Ayush Doctor Bharti 2023 के सबंध में अधिसूचना जारी की

यदि इसकी काउंसेलिंग, रिजल्ट प्रकाशन और योगदान देने की प्रक्रिया में लगभग एक साल लग गया, तो वे भी सेवा योगदान देने से पहले ही सेवानिवृत्ति की उम्र को पार कर जायेंगे। अब ऐसे अभ्यर्थी उम्र सीमा में छूट के बाद फॉर्म भरने के हकदार बने हैं। 22 जून से 01 जुलाई 2023 तक आवेदन की नयी तिथि जारी की गयी है।

और पढ़े: Bihar Police Constable Recruitment 2023: कांस्टेबल पद के लिए आई बंपर बहाली, युवाओं को नौकरी पाने का शानदार मौका

BTSC Ayush Doctor Bharti 2023: उम्र की गणना 1 अगस्त, 2020 से

आपको बता दे की अब अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 1 अगस्त, 2020 से की जाएगी। इससे फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों का उम्र उनकी वर्तमान उम्र से 3 वर्ष कम अंकित होगा। लेकिन रिजल्ट निकलने के बाद सेवा योगदान देते समय उस समय की वास्तविक उम्र की गणना होने के कारण इसमें तीन वर्ष का इजाफा हो जायेगा।

ऐसे में अधिकतम उम्र सीमा में 23 वर्ष की छूट वास्तव में 26 वर्ष की छूट बन जायेगी। एससी-एसटी श्रेणी में तो अधिकतम उम्र सीमा पहले से ही 42 वर्षों की है, जो 26 वर्ष की छूट जुड़ने के बाद बढ़कर 68 वर्ष हो जायेगी।

इसी तरह सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है, जिसमें 26 वर्ष जुड़ने से 66 वर्ष हो जायेगी और प्रक्रिया में तीन-चार महीने और लग जाने के बाद महज आठ-नौ महीने उन्हें नौकरी करने का अवसर मिलेगा।

और पढ़े: बार-बार लगातार! बिहार के छोटे से गाँव से प्रत्येक साल निकलते हैं IITian, 2023 में 45 विद्यार्थी हुए सफल; पुराने रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान

6 पदों के लिए सात हजार अभ्यर्थी हो चुके है शामिल

जानकारी के लिए बता दे कि साल 2020 में प्रकाशित विज्ञापन के विरुद्ध पहले भी पटना हाइकोर्ट द्वारा अलग- अलग याचिकाओं के निबटारे के दौरान आयुष अभ्यर्थियों को क्रमश: 12 वर्ष और 16 वर्ष की छूट दी जा चुकी है।

और इस आधार पर प्राप्त आवेदनों के स्क्रूटनी के बाद आयुष चिकित्सकों के छह विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग भी हो चुकी है, जिसमें लगभग सात हजार अभ्यर्थी शामिल हो चुके हैं।

और पढ़े: Airports In Bihar: एक दो नहीं बिहार में है कुल 15 एयरपोर्ट! लेकिन सिर्फ इतनी है चालू, देखें पूरी लिस्ट