Bihar Assistant Professor Vacancy: बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, जानिए डिटेल्स

बिहार में 2 लाख 82 हजार शिक्षक भर्ती की वैकेंसी में से 1 लाख 20 हजार 336 नए शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। जबकि 1 लाख 22 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है।
इसी बीच बिहार में नई भर्ती की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इस नई बहाली के तहत बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। आईये जानते है सम्पूर्ण डिटेल्स।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 4,108 पदों पर होगी भर्ती
दरअसल बिहार के शिक्षा विभाग ने बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के बैकलॉग और खुली रिक्तियों का डिटेल्स भेज दिया है। जिसके अनुसार कुल शेष रह गई रिक्तियां 4,108 हैं। जिनमें से 3,353 चालू और बाकी 755 बैकलॉग रिक्तियां हैं।
27 विषयों के लिए विषयवार और विश्वविद्यालयवार ब्योरा रोस्टर क्लियरेंस के साथ भेजा गया है। साथ-साथ विश्वविद्यालय आयोग से कहा गया है कि सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए की साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करें।
इस पर विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने गुरुवार को नोटिस जारी कर दिया। जिसमें कहा गया है कि इस मामले में हाइकोर्ट से आदेश पारित होने के बाद ही संशोधित रोस्टर के अनुसार विषयवार और विश्वविद्यालयवार असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।
पटना हाइकोर्ट ने भर्ती पर लगाई थी रोक
गौरतलब है की पटना हाइकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर की तीन साल से जारी इस भर्ती प्रक्रिया पर एक याचिका के बाद रोक लगा दिया था। जिसमें कहा गया था कि कुल नियुक्तियों में सामान्य वर्ग का आरक्षण 50 फीसदी से कम है।
इस मामले में राज्य के शिक्षा विभाग से जवाब मांगा गया था। जिस पर जवाब देते हुए विभाग ने कहा कि कुल रिक्तियों में बैकलॉग की रिक्तियां भी समाहित हैं। कोर्ट ने कहा था कि बैकलॉग और चालू रिक्तियां अलग-अलग बताई जाए। अब विभाग ने हाल ही में एक लिखित जवाब कोर्ट में पेश भी किया है।
बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग का नोटिस

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (Bihar State University Service Commission) ने नोटिस जारी करके कहा कि – “शिक्षा विभाग से प्राप्त अधियाचना (Requisition) के आधार पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने नियमित के लिए विषयवार और विश्वविद्यालयवार रिक्तियां विज्ञापित की थी।
विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति और कुल 4638 (चार हजार छह सौ अड़तीस) के लिए 52 विषयों में घटक महाविद्यालय आरक्षण श्रेणियों के अनुसार रिक्तियां। 27 विषयों के लिए चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। आयोग और सिफारिशें भी शिक्षा को भेज दी गई हैं।”
माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेश दिनांक 24.02.2023 के आलोक में सी.डब्लू.जे.सी. क्रमांक- 8932/2020, 8817/2020, 5853/2021, 17074/2022, 433/2021 में, और 226/2023 और संबंधित एल.पी.ए. क्रमांक 604/2023, 622/2023, 832/2023, 833/2023, 834/2023, 835/2023, 836/2023, 890/2023 और 1007/2023 उक्त विज्ञापन की शर्तों को यथावत रखते हुए आयोग को बैकलॉग सहित विषयवार संशोधित रिक्तियां प्राप्त हुई हैं।
शेष विषय शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से पत्र संख्या 15/सी 2- द्वारा 13 पारंपरिक विश्वविद्यालयों से प्राप्त 239/2023-4277 दिनांक-22-11-2023 जिसका विवरण देखा जा सकता है।
नियुक्ति के लिए आगे की कार्रवाई करेगा आयोग
आपको बता दे की इस संबंध में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा कोई भी नया आवेदन आमंत्रित नहीं किया जाएगा और आयोग केवल उस पर विचार करेगा। जो इससे पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन प्राप्त हुए थे।
उसके बाद आयोग नियुक्ति के लिए आगे की कार्रवाई करेगा। उक्त संशोधित रोस्टर के अनुसार विषयवार सहायक प्रोफेसरों की संख्या माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित आदेश के बाद ही विश्वविद्यालयवार जैसा ऊपर उल्लिखित है।
जिन 27 विषयों में कोई वेकेंसी बची हुई है, उसके लिए अनुशंसाएं शिक्षा विभाग, सरकार को भेज दी गई है। बिहार में माननीय कोर्ट के आदेशानुसार ही अलग से कार्रवाई की जाएगी।
जिन 27 विषयों की अनुशंसा शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को भेजी गई है, उनमें यदि कोई रिक्ति बची हो तो उपरोक्त विषयों में माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेशानुसार अलग से कार्रवाई की जाएगी।