बिहार के स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के लिए मिलेगा 75 हजार रूपए, जानिए योजना

बिहार में परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. अब राज्य के स्टूडेंट्स को सरकार की ओर से परीक्षाओं की तैयारी के लिए 75 हजार रूपए मिलेंगे.
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस को स्वीकृति दे दी गई है. आईए जानते हैं कि सरकार की योजना क्या है?
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

गौरतलब है कि बिहार सरकार की तरफ से राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना चलाई जाती है.
जिसके तहत बीपीएससी (BPSC) और यूपीएससी (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. ताकि वो मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सके.
यूपीएससी, बैंकिंग, रेलवे और एसएससी की परीक्षाओं को किया गया शामिल
अब इस योजना के अंतर्गत कई अन्य परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है. यूपीएससी, बैंकिंग, रेलवे और एसएससी की कई परीक्षाओं को भी सम्मिलित किया गया है.

बिहार कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि – “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले सिविल सेवा परीक्षा के अलावा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिक्स सर्विस, कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट सर्विस की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वाले ईबीसी वर्ग के छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 75 हजार रूपए मिलेंगे.”
किस परीक्षा के लिए कितनी प्रोत्साहन राशि मिलेगी?
बिहार में मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए दी जाने वाले प्रोत्साहन राशि:
- भारतीय अभियंत्रण सेवा, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा, संयुक्त भू वैज्ञानिक परीक्षा: ₹75,000
- संयुक्त रक्षा सेवा, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी की प्रथम चरण लिखित परीक्षा: ₹50,000
- बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा: ₹50,000
- अन्य राज्यों में आयोजित सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा (State PCS): ₹50,000
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्रेड 3 की पीटी परीक्षा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एवं अन्य अनुसूचित व्यवसायिक बैंकों की पीटी परीक्षा, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में सहायक प्रशासनिक अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा: ₹30,000
- संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा (SSC CGL Tier 1): ₹30,000
- रेलवे भर्ती बोर्ड की विभिन्न परीक्षा तकनीकी एवं स्नातक स्तरीय परीक्षा (Railway Exams): ₹30,000
Conclusion
इसके अलावा बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार में अगले डेढ़ साल के भीतर 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का एलान कर दिया है.
जिसके बाद अब विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के पहले चरण की परीक्षा पास करने पर प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा कर दी गई है. इससे बेरोजगार और नौकरी की तयारी में लगे युवाओं को काफी सहायता मिलेगी.
फिलहाल अभी बिहार में BPSC Assistant Professor Vacancy 2024, Bihar Block Agriculture Officer Recruitment 2024 और Bihar Police Driver Bharti 2024 पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
और पढ़े: 68th BPSC Toppers: प्रियांगी बनी बिहार टॉपर, टॉप 10 में शामिल 6 लड़कियां, देखे लिस्ट
और पढ़े: बिहारी मजदूर का बेटा बना BPSC टॉपर, ऐसे मिली सफलता बताया तैयारी का तरीका