Bihar Airport News : बिहार के एक और एयरपोर्ट का डिजाइन हुआ फाइनल जानिए

अभी देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार में कुल 3 एयरपोर्ट है। जिसमें बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट। इसी के साथ-साथ बिहार में एक और एयरपोर्ट बिहटा एयरपोर्ट को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं इसी बीच अब खबर निकलकर आ रही है कि बिहार के एक और एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर डिजाइन तैयार हो चुका है।
बिहार में हवाई सेवा को सुगम करने के लिए बिहार में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर 2024 बेहद ही खास साल साबित हो सकता है। बिहार में दूसरा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर डिजाइन अब लगभग तैयार हो चुका है, तो चलिए खबर में जानते हैं कि वह कौन सा एयरपोर्ट है इसके निर्माण को लेकर डिजाइन और फाइनल हो चुका है।
बिहार के इस एयरपोर्ट का डिजाइन हुआ फाइनल
बिहार की राजधानी पटना के बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण की हरी झंडी मिलने के बाद अब बिहार के पूर्णिया के पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर डिजाइन तैयार हो चुका है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट से संबंधित प्रोजेक्ट अप्रूवल एयरपोर्ट का डिजाइन का काम और उससे जुड़ा हुआ कंसल्टेंट की नियुक्ति पूरी हो चुकी है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी अहम जानकारी
इसकी जानकारी खुद एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने दी है। मोटे तौर पर बताया जा रहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल निर्माण को लेकर डिजाइन तैयार को चुका है और इस डिजाइन की स्वीकृति भी अब मिल गई है। अब देखना होगा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कब तक हो पाता है।
आपको बता दूं कि बिहार में चौथा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर कई सालों से जद्दोजहद हो रही थी जिसमें पूर्णिया एयरपोर्ट, बिहटा एयरपोर्ट, मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट और भागलपुर एयरपोर्ट शामिल था। इसमें से बिहटा एयरपोर्ट और पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण अगले साल से शुरू होने की अब उम्मीद की जा रही है।
बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से खासकर उत्तर बिहार और सीमांचल एरिया में विमान सेवा और भी बेहतर हो जाएगी। जिससे सीमांचल एरिया के रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा इसका लाभ मिलेगा।
जैसा कि आपको पता होगा कि दक्षिण बिहार में दो एयरपोर्ट है। वही अभी उत्तर बिहार में एकमात्र एयरपोर्ट है वहीं उत्तर बिहार के पूर्णिया में एक और एयरपोर्ट होने से उत्तर बिहार में इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।