Vande Bharat Express: पटना हावड़ा वंदे भारत से आया सबसे बड़ा अपडेट, सप्ताह में इस दिन परिचालन पर रोक; जाने डीटेल्स

Vande Bharat Express: बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम 24 सितंबर को होना तय है| मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को पटना से रवाना करेंगे|
आपको बता दे की पटना-हावड़ा के साथ-साथ नौ और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे,पूरा कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। परिचालन को लेकर रेलवे के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया रेलवे के द्वारा जारी कर दिया गया है साथ ही साथ ऑफिशियल टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। इस पोस्ट के माध्यम से पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी आपको दी जाएगी।

सबसे बड़ा अपडेट
भारतीय रेलवे के द्वारा पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय सारणी वह टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। आपको बता दे की सप्ताह में 6 दिन चलने का निर्णय रेलवे के द्वारा लिया गया है। बुधवार के दिन पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में सफर करने के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2300 रुपये लगेगा वही बात करें एसी चेयरकार की तो उसमें सफर करने के लिए आपको ₹1200 रुपये लगेंगे।
पटना से हावड़ा की कुल दूरी 532 किलोमीटर है, इस एक्सप्रेस ट्रेन के जारी है महज 6 घंटे और 30 मिनट में यह दूरी आसानी से तय हो जाएगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे जिसमें 530 सीट उपलब्ध है,जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस ट्रेन के दो सफल ट्रायल रन भी पूरे हो चुके हैं।

कहते हैं अधिकारी
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया वंदे भारत ट्रेन विश्व स्तरीय सुविधा के लिए युक्त होगी आने वाले 24 सितंबर को इस एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार के लिए यह दूसरा वंदे भारत ट्रेन है। पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची तक के लिए पिछले कुछ महीनो से सफलतापूर्वक चलाई जा रही है।