Bihar Board DEIEd Admission! डीएलएड में नामांकन को लेकर बड़ी खबर, जारी हुआ नया नोटिस

Bihar Board DEIEd Admission: बिहार के ऐसे छात्र जो साल 2023 में डीएलएड का परीक्षा दिए थे उनके लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की बात की गई है।
306 कॉलेज में 24000 सीटों पर एडमिशन के लिए प्रथम चरण चयन सूची 11 नवंबर को जारी किया जाएगा। जारी किए गए चयन सूची के आधार पर 13 नवंबर से 18 नवंबर तक नामांकन होगा।
इसके लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरना जरूरी है, उसके बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी डालने पर आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी बिहार डीएलएड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है।
महत्वपूर्ण जानकारी
आपको बता दे कि आवेदक का आईडी उसका रोल नंबर और पासवर्ड आवेदक का जन्म तिथि होगा। स्कोरकार्ड में रैंक आरक्षण कोटी तथा कॉलेज विकल्प के आधार पर बिहार बोर्ड चयन सूची जारी करेगा। आवेदन के दौरान जिस प्रकार से आवेदक ने कॉलेज सिलेक्ट किया था, उसी को देखते हुए सेट आवंटित किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दे की पहले एलॉटमेंट सूची 11 नवंबर को जारी किया जाएगा, इसके आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया 13 नवंबर से 18 नवंबर तक होगी उसके बाद दूसरा एलॉटमेंट 26 नवंबर को जारी किया जाएगा इसके आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया 27 और 28 नवंबर को होगी।
इन अभ्यर्थियों को मिलेगा सरकारी कॉलेज
बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम बीते 16 अक्टूबर को जारी कर दिया था। इस परीक्षा में कुल 1 लाख 17 हज़ार 37 अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त हुई थी। बिहार राज्य में 66 सरकारी और 240 निजी डीएलएड कॉलेज मौजूद है।
बेहतर अंक और रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज पहले सूची में अलॉट किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे की सरकारी डीएलएड कॉलेज में 50 से 250 सेट की मान्यता है सबसे ज्यादा 150 से 200 सीटों वाले सरकारी डीएलएड कॉलेज बिहार में मौजूद है, जिसमे अभी कुल 6600 सीटों पर अभ्यायर्थियों का दाखिला लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:-Bihar Government Teacher: नीतीश सरकार शिक्षकों पर मेहरबान, 5 लाख शिक्षकों को आवास देने का बड़ा ऐलान