|

Bihar News: छपरा आने जाने वालों के लिए बड़ी खबर यह मार्ग रहेगा बंद, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

Big news for those traveling to Chapra, this route will remain closed

पूर्वोत्तर रेलवे छपरा -सिवान रेल खंड और छपरा -बलिया रेलखंड पर, काफी समय से ओवरब्रिज का निर्माण करना चाह रहा था। और अब यह कार्य श्याम चक के पास तक किया जा रहा है जिसके कारण सभी प्रकार की गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाई गई है और ऐसे में छपरा से बनियापुर या जलालपुर जाने वाली ट्रेनों पर भी रोक लगा दी गई है। आइए जानते है की आवागमन पर रोक  के बाद आप आप किन अन्य मार्गो द्वारा छपरा से बनियापुर या जलालपुर तक जा सकते है।

जैसा की हमने आपको बताया छपरा -बलिया रेलखंड और छपरा -सिवान रेल खंड पर  रेलवे ओवर ब्रिज का बना रही है और यही कारण है कि यहां से होकर चलने वाली सभी छोटी-बड़ी वाहनों पर अब रोक लगा दिया गया है।

बता दे कि यह रोक 10 नवंबर तक के लिए लगाया गया है और इसी क्रम में रेलखंड पर भी अब ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाया गया है। जिसके कारण अब सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक दोनों रेलखंड यानी छपरा -बलिया रेलखंड और छपरा -सिवान रेलखंड इन दोनों  पर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है।

Chhath Special Train: दिल्ली से बिहार और यूपी के बीच चलेगी 115 स्पेशल ट्रेनें, जाने डिटेल्स

तो ऐसे में अगर आप छपरा से बनियापुर की तरफ जा रहे हैं या फिर बनियापुर से छपरा की ओर आ रहे हैं। तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपको रास्ते में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दे कि इसके अलावा भी कई मार्ग का सहारा लेकर आप छपरा से बनियापुर आ सकते हैं।

इन वैकल्पिक मार्गो से करें यात्रा

आपको बता दे कि  लोगो द्वारा इन जगहों तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लिया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि किन मार्ग के द्वारा आप छपरा से जलालपुर या बनियापुर पहुंच सकते हैं।

पहला विकल्प यह है की छोटी वाहन या दो पहिया वाहन के लिए जगलाल चौधरी कॉलेज के पास से होते हुए करिंगा गांव के सामने अंडरपास से होकर आवागमन किया जा सकता है।

वहीं दूसरे विकल्प की बात करें तो यह मार्ग फोरलने होते हुए बाजार समिति के रास्ते आप शहर में प्रवेश कर सकते हैं उसी रास्ते से आप बनियापुर या जलालपुर जा सकते हैं।

आपको बता दे की रेलवे द्वारा इस ओवर ब्रिज के निर्माण से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। यहां के स्थानीय  निवासी जोगिंदर राय और अनूप कुमार ने बताया कि छपरा  से बलिया और सीवान जाने वाले मार्ग में डबल ढाला है।

और यह हमेशा बंद रहता है जिसके चलते रोजाना यहां घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने से यहां के स्थानीय लोगों को आवाजाही में बहुत सुविधा होगी। बता दे फिलहाल निर्माण कार्य के चलते सड़क मार्ग को भी बंद किया गया है। इस ओवर ब्रिज के निर्माण से लोगों को जान की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

Vivah Muhurat 2024: 8 महीने मे 43 दिन है शादी के लिए शुभ, जाने कौन सी तारीख है शादी के लिए सबसे बेस्ट