बिहार के इन जिलों में खुलने जा रहा है सबसे बड़ा अस्पताल, 1117 करोड़ों खर्च करेगी सरकार, देखे पूरी लिस्ट

Big hospitals will open in these districts of Bihar

बिहार में तीन नए बड़े अस्पताल खोलने की तैयारी में है सरकार, राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद के बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय आपको बता दें की कुल 1117 करोड़ का होगा निवेश। इस फैसले के बाद बिहार वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

राज्य में अच्छे अस्पताल हो जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में धनरूआ में 1000 बेड , खगोल के रूपसपुर में 100 बेड और बिहटा में 300 बेड वाले अस्पताल खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। सरकार के इस बड़े फैसले के बाद लोगों में खुशी देखी जा रही है।

बैठक में इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी

विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई राज निवेश प्रोत्साहन पार्षद के 48 में बैठक में विभिन्न प्रस्ताव को मिली मंजूरी इनमें से सर्वाधिक निवेश हेल्थ केयर सेक्टर में सरकार के द्वारा किया गया है इसके अलावा सबसे ज्यादा 210 करोड़ की लागत से 14 निवेश प्रस्ताव खाद प्रशिक्षण के क्षेत्र में किए गए हैं।

Big hospitals will open in these districts of Bihar

आपको बता दें कि बिहार के राजधानी पटना के धनरूआ में 1000 बिस्तरों का भव्य अस्पताल का निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है इसके निर्माण कार्य में कुल 253 करोड़ का होगा निवेश मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा।

ये भी पढ़े :-वर्ल्ड क्लास बनेगा बिहार का यह रेलवे स्टेशन, 450 करोड़ होंगे खर्च मिलेगा लग्जरी सुविधा; देखे पहली तस्वीर

इन जिलों में भी अस्पताल का प्रस्ताव

मेघा इंडस्ट्रियल पार्क जोकि बेटा में स्थित है वहां पर कुल 82 करोड़ की लागत से 300 पेड़ों का अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ है। पटना जिला के रूपसपुर में 1000 बेड का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है इसमें कुल 19.44 करोड़ की आएगी लागत।

वही बात करे सारण जिले के घर का की तो वहां पर 450 बेड का भव्य अस्पताल बनाने का आदेश जारी हुआ है जिसकी लागत कुल 107 करोड रुपए आएगी, चंपारण स्थित पोखरियाल में 1000 बेड का अस्पताल का होगा निर्माण इसमें कुल 10 करोड़ की आएगी खर्च।

Big hospitals will open in these districts of Bihar

वही बात करें राजधानी पटना से सटे मुजफ्फरपुर की तो वहां पर फूल 106 बेड का अस्पताल 9 करोड़ की लागत से बनेगा और आखिरी भागलपुर में 8 करोड़ की लागत से 65 बेड वाला अस्पताल बनकर होगा तैयार, इन सबके अलावा राजधानी पटना में एक और अस्पताल बनने का प्रस्ताव हुआ है पास। 

सरकार के इस निर्णय के बाद बिहार वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है स्वास्थ्य विभाग में आए इस बदलाव से बिहार विकास की राह में काफी आगे बढ़ जाएगा मरीजों को नहीं होगी किसी प्रकार की दिक्कत बिहार सरकार का यह निर्णय अगर आपको अच्छा लगा तो अपने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने नजदीकी को जरूर साझा करें।

ये भी पढ़े :-Bihar News: बिहार के 70 साल पुराने घर में एक साथ निकले 50-60 जहरीले सांप, पूरे गांव में दहशत का माहौल