पटना-राँची वंदे भारत के रफ्तार में हुआ बड़ा बदलाव, दूसरे ट्रायल में 60-62 किमी होगी स्पीड

Vande Bharat Express जब किसी नए रूट से शुरू होती है तो खबरें बनती है, और इन दिनों पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस काफी चर्चा में है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के लिए पहला ट्रायल रन 12 जून को पूरा कर लिया गया था इस ट्रायल रन के दौरान ट्रेन बड़े दुर्घटना का शिकार होते-होते बची थी।
आपको बता दें कि इस ट्रेन को परिचालित करने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और पटना से रांची जाने वाली वंदेभारत का दोबारा ट्रायल रन करने का निर्णय लिया गया और इस बार इसकी स्पीड 160 नहीं बल्कि 60 से 62 किलोमीटर की होगी।
पटना रांची वंदे भारत का फिर होगा ट्रायल रन
आज यानी 18 जून को पटना रांची बंदे भारत का एक बार फिर से ट्रायल रन कराया जा रहा है आपको बता दें कि 12 जून को इससे पहले टायर रन किया जा चुका है जिसमें रेल अधिकारियों को बहुत सी खामियां और कमियां इस ट्रेन के परिचालन में नजर आयी और उन्हीं कमियों को ठीक करके आज वापस से करने इस ट्रेन का ट्रायल रन किया जा रहा है।
पटना और रांची के बीच आज एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन दौड़ने वाली है, देश की सबसे स्पीड चलने वाली ट्रेन का दोबारा से ट्रायल रन किया जा रहा है इस बार इसकी स्पीड 160 नहीं बल्कि 60 से 62 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी।
6 घंटे में करेगी 385 किलोमीटर का सफर
आपको बता दें कि पटना से रांची के बीच की दूरी 385 किलोमीटर है और वंदे भारत एक्सप्रेस जो कि देश की सबसे स्पीड ट्रेन मानी जाती है इस दूरी को लगभग 6 घंटे 20 मिनट में पूरी कर लेगी।
इस ट्रेन का पटना से हटिया और हटिया से पटना के बीच आज दूसरा ट्रायल रन होगा। इस एक्सप्रेस ट्रेन को पटना से रांची जाते वक्त 6 घंटे 20 मिनट लगेंगे जबकि रांची से पटना लौटते वक्त इतनी ही दूरी तय करने में उसे 6 घंटे 15 मिनट लगेंगे।
जानिए किस रूट पर चलेगी ये ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से गया कोडरमा हजारीबाग के रास्ते रांची के हटिया तक पहुंचेगी इसके बाद वापसी में हटिया से रांची हजारीबाग कोडरमा और गया होते हुए पटना पहुंचेगी।
Vande Bharat Express को आज सुबह 7:00 बजे पटना जंक्शन से रवाना किया जाएगा जिसका पहला पड़ाव 7:35 में जहानाबाद होगा जहां 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन गया के लिए रवाना होगी।
गया जंक्शन पर या ट्रेन 8:25 बजे पहुंचेगी और यहां 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद, 8:35 बजे गया से चलकर यह 9:30 बजे कोडरमा पहुंच जाएगी, वही कोडरमा से ट्रेन 9:37 में खुलेगी और 10:33 बजे हजारीबाग पहुंचेगी यहां से 10:35 से लेकर 11:35 बजे बरकाना और 12:20 बजे मिश्रा पहुंच जाएगी ट्रेन लगभग 1:00 बजे राखी और 1:20 बजे तक हटिया स्टेशन पहुंच जाएगी।
मंगलवार को क्यों बंद रहेगी ट्रैन
Vande Bharat Express ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी क्योंकि इस दिन इसका मेंटेनेंस किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी तथा यह ट्रेन पटना और हटिया के बीच जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा और रांची स्टेशन पर रुकेगी।
रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सप्ताह में 6 दिन ही पटना से हटिया तक वंदे भारत एक्सप्रेस को परिचालित किया जाएगा और पटना से हटिया के बीच इसके 7 कमर्शियल हाल्ट होंगे। जहां रुकते हुए या ट्रेन आया करेगी।