पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्राय करे बिछियां के लेटेस्ट डिज़ाइन, मॉडर्न ज़माने की मॉडर्न बिछियां

bichhiya fashion tips

हिंदू धर्म में केवल शादीशुदा महिलाएं ही बिछिया पहनती हैं। सुहागिन महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार बनाया गया है, जिसमें बिछिया भी शामिल है। सुहागन महिलाओं के लिए बिछिया पहनना बहुत जरुरी होता है। शादी के दिन और शादी के बाद से ही सुहागन महिलाओं पांव में बिछिया पहनती है। वहीं आजकल महिलाएं भी लेटेस्ट डिजाइन की बिछिया पहनना पसंद करती है।

बंजारा बिछिया डिजाइन

banjara bichiya design

महिलाओं में आजकल बोहो का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। इसी तरह बंजारा ज्वेलरी भी काफी ट्रेंड में है। इसमें आपको नेकलेस से लेकर बिछिया तक के बेहतरीन डिजाइन मिल जाएंगे। आप इस तरह के बिछिया को साड़ी से लेकर सूट तक के साथ पहन सकती हैं। बंजारा बिछिया की मार्केट में काफी वैरायटी हैं।

स्टोन वाली बिछिया

stone bichiya

सुहागन महिलाओं के लिए बिछिया बहुत ही खास होती है। अगर आप भी बिछिया का लेटेस्ट डिजाइन ढूंढ रही है तो आप एक स्टोन वाली बिछिया पहन सकती हैं। एक स्टोन वाली सिंपल बिछिया पांव में बहुत ही सुंदर लगते है।

सिंपल बिछिया डिजाइन

simple bichiya

जिन महिलाओं को बिछिया पहनना कम पसंद होता है, वह बिछिया के सिंपल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। जैसे सिंपल कलरफुल डायमंड शेप की बिछिया देखने में बेहद अच्छी लगती है। यह आपके पैरों को बेहद ही एलिंगेट लुक देगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको महसूस भी नहीं होगा कि आपने कुछ पहना है।

ट्रे़डिशनल डिजाइन

treditional bichiya 1

 

भारत में मैरिड वुमन पांव में बिछिया जरुर पहनती है। ऐसे में आप ट्रेडिशनल डिजाइन की बिछिया पहन सकती हैं। ये फ्लोरल डिजाइन वाली बिछिया ट्रेडिशनल डिजाइन में सबसे बेस्ट है। सुंदर पांव के लिए आप इस बिछिया को पहन सकती हैं।

फ्लोरल बिछिया डिजाइन

floral bichiya design

ज्वेलरी से लेकर कपड़ों तक में फ्लोरल डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। इसी तरह आपको मार्केट में फ्लोरल बिछिया भी मिल जाएंगी। अगर आप यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप 3 उंगलियों में छोटे-छोटे फ्लोरल बिछिया पहन सकती हैं। आपको मार्केट में कमल के फूल से लेकर सूरजमुखी तक फ्लावर के सभी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: