अपनी भाषा भोजपुरी में सुनिए रघुबीर नारायण द्वारा रचित “विजयी नायक रामायण”, बेजोड़ से हुआ रिलीज़

अवधी भाषा में तुलसीदास द्वारा रचित “रामचरितमानस” राम कथा की सबसे प्रचलित ग्रन्थ है, साथ ही इसके अलावा भी देश के विभिन्न हिस्सों में रामायण को स्थानीय भाषाओं में भी रचा गया है। इसी कड़ी में बिहार की 20वीं सदी की शुरुआत में भोजपुरी में श्री रघुबीर नारायण द्वारा लिखित विजय नायक रामायण एक अद्वितीय रचना है।
लोक संस्कार में रामायण गायन की परंपरा सदियों से चली आ रही है और कहीं न कहीं अब तक जीवंत भी है, भोजपुरी भाषा या कहें तो बिहार की माटी की खुशबु को पुरे देश और विदेशों तक पहुंचाने वाले प्लेटफार्म बेजोड़ की एक नई प्रस्तुति आई है जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही है।
श्री रघुबीर नारायण द्वारा लिखित विजय नायक रामायण को बेजोड़ यूट्यूब चैनल से संगीतबद्ध करके रिलीज़ किया गया है, गायक प्रभाकर पांडे और अन्य साथियों की मधुर आवाज और इसकी प्रस्तुतीकरण लोगों के दिलों तक पहुंच रही है। इस रचना को पूरी तरह से कैथी लिपि में लिखा गया है।
देखिये पूरा ऑडियो – वीडियो
बेजोड़ के इस प्रयास और कार्य के लिए सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है, लोग अपनी भाषा भोजपुरी में इस रचना को देख और सुन काफी रोमांचित भी हो रहे है।