भोजपुरी फिल्म जवानी दीवानी का हुआ मुहूर्त, फिल्म से जुड़ा है इमरान हाश्मी और रणधीर कपूर का नाम

Bhojpuri Film Jawaani Deewani Muhurat

भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में अपने अभिनय से सबों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले अभिनेता ऋषभ कश्यप गोलू जल्द ही फिल्म ‘जवानी दीवानी’ से बड़े परदे पर धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म का मुहूर्त मुंबई में किया गया। मौके पर फिल्म के निर्माता संजय मिश्रा सहित फिल्म से जुड़े लोग मौजूद रहे।

इमरान हाशमी भी इस नाम से कर चुके हैं फिल्म

फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के नाम से रणधीर कपूर और इमरान हाशमी जैसे दिग्गज भी फिल्में कर चुके हैं। अब इस टाइटल से भोजपुरी में ऋषभ कश्यप गोलू नजर आने वाले हैं। गोलू इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Emraan Hashmi has also done a film with this name
इमरान हाशमी भी इस नाम से कर चुके हैं फिल्म

गोलू ने कहा कि फिल्म की कहानी ने मुझे इस फिल्म को करने के लिए मजबूर कर दिया है। इसमें मेरी भूमिका काफी अलग है। मैं इसकी तैयारी अभी से कर रहा हूँ।

उन्होंने कहा कि फिल्म में कहानी मेरी प्राथमिकता रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री काफी बड़ी हो गई है। इसमें काम करना मेरे लिए अच्छी बात है।

झारखंड में होगी शूटिंग

निर्माता संजय मिश्रा ने बताया कि फिल्म ‘जवानी दीवानी’ की शूटिंग दुर्गा पूजा के बाद शुरू होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म को वे झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर शूट करेंगे। इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। फिल्म बेहद अलग और खास होने वाली है।

Randhir Kapoor did a film in the name of Jawani Deewani
‘जवानी दीवानी’ के नाम से रणधीर कपूर कर चुके फिल्म

बड़े पैमाने पर ‘जवानी दीवानी’ होगी शूट

वहीं, फिल्म के निर्देशक देव पांडेय ने बताया कि फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के प्री प्रोडक्शन का काम इन दिनों चल रहा है। फिल्म के बारे में आगे की जानकारी हम जल्द ही साझा करेंगे. फिल्म को हम बड़े पैमाने पर शूट करने वाले हैं।

फिल्म का निर्माण दुर्गा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर से होने वाली है। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। लिरिक्स यादव राज है। म्यूजिक राजेश झा और मार्केटिंग विजय यादव हैं।

new upsc batch by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट