बिहार में पहली बार इस स्पेशल ट्रेन से करें पुरे दक्षिण भारत की सैर, इतने कम खर्च में पूरी हो जाएगी सफ़र मिलेगा फर्स्ट क्लास सुविधा

first-time-in-bihar-bharat-gaurav-special-train-south-trip

दोस्तों अगर आप बिहार से हैं और घूमने के शौकीन हैं तो आज की  यह खबर आपके लिए ही है।आज के समय घूमना फिरना कौन नहीं चाहता पर ज्यादातर वक्त हमें यही पता नहीं होता कि कहां जाना चाहिए और कहां नहीं तो अगर आप भी इसी दुविधा में फंसे हैं तो अब खुश हो जाइए क्योंकि आज नेक्स्ट बिहार आपके लिए इंडियन रेलवे की एक बेहतरीन  न्यूज़ लेकर आया है, पढ़िए पूरी खबर

अगर आपको ट्रेन से अलग-अलग जगह घूमना पसंद है तो , तैयार हो जाइए बिहार रेलवे आपके लिए बहुत ही बेहतरीन सुविधा लेकर आई है। जिसमें पहली बार ‘देखो अपना देश ‘ के तहत  “भारत गौरव”  नामक एक स्पेशल ट्रेन की मदद से आपको पूरे दक्षिण भारत के फेमस तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।

पटना में “भारत गौरव” स्पेशल ट्रेन

पहली बार भारतीय रेलवे IRCTC द्वारा भारत गौरव नामक एक स्पेशल ट्रेन की सहायता से यात्रियों को दक्षिण भारत के कई स्थलों की सैर कराई जाएगी आपको बता देगी यह यात्रा करीब 10रात और 11 दिनों की होने वाली है।

bharat gaurav

यह स्पेशल ट्रेन बेतिया से शुरू होकर पटना होते हुए दक्षिण भारत के लिए रवाना होगी जहां आपको कई पावन तीर्थ स्थलों को घूमने का मौका मिलेगा जैसे तिरुपति, रामेश्वरम , मीनाक्षी मंदिर ,कन्याकुमारी और अन्य कई जगह ।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे ने रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की योजना लायी है जिसमें 33% रियायत दी जा रही है।

कब से शुरू होगी यात्रा

अगर आप भी भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह यात्रा  22 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त को खत्म होगी। यह यात्रा पूरे 11 दिनों की होने वाली है जिसे रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाया है।

यह यात्रा बेतिया से शुरू हो कर दक्षिण भारत के लिए रवाना होगी इस बीच यह ट्रेन सगौली, रामगढ़ ,रक्सौल, सीतामढ़ी ,दरभंगा समस्तीपुर ,मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना बख्तियारपुर, मोकामा ,झाझा ,जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन ,जामताड़ा , आद्रा ,हिजली जैसे कई स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों के सवार होने के लिए रुकेगी और अंत में 1 अगस्त को अपनी यात्रा पूरी कर यह ट्रेन लौटेगी।

 

कितना लगेगा किराया

जैसा कि हमने आपको बताया कि करीब 10 रात और11 दिनों का यह सफर है और इस दौरान आपको स्पेशल ट्रेन में दो स्तर की सुविधाएं मिलेगी पहला इक्नॉमी सेक्शन जिसमें स्लीपर क्लास की सुविधा होगी जिसकी कुल लागत करीब 19,620 रुपए निर्धारित की गई है और वहीं दूसरी श्रेणी स्टैंडर्ड सेक्शन होगी जिसमें थर्ड क्लास एसी की सुविधा मिलेगी और इस प्लान की कीमत करीब 32,075 रुपए है।

first-time-in-bihar-bharat-gaurav-special-train-south-trip

क्या-क्या होंगी सुविधाएं

ऊपर बताए गए दोनों प्लान में आपको सुबह ,दोपहर और रात तीनों समय का भोजन दिया जाएगा जो की पूरी तरह से वेजिटेरियन (शाकाहारी) होगा। और इसके साथ हुई सुबह शाम आपको मुफ्त में चाय की सुविधा दी जाएगी साथ ही साथ प्रतिदिन इस प्लान के अंतर्गत आपको दो बोतल पीने का पानी भी मिलेगा और अन्य सुविधाओं के लिए सहकर्मी ,गाइड ,सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड जैसे कई लोग भी उपलब्ध होंगे।

कैसे करें बुकिंग

दोस्तों अगर आप भी इस प्लान से प्रभावित हुए हैं और इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी के बिस्कोमाना टावर स्थित कार्यालय में संपर्क करना होगा, अगर आप चाहे तो के ऑफिशियल  IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 8595937726, 9595937727, 8595937711