Bihar News: दरोगा बनते ही 6 साल पुराने प्यार को भूल गए! प्रेमिका ने उठाया ऐसा कदम थाने में ही करनी पड़ी शादी; जानें पूरा मामला

bhagalpur sub inspector love affair marriage with girlfriend at police station

Bihar News– प्यार करने वाले कभी डरते नहीं! और जो डरते हैं वह प्यार करते नहीं कुछ ऐसा ही मामला भागलपुर में देखने को मिला यह कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है क्योंकि इनके प्यार में कई ट्विस्ट पहले प्यार फिर धोखा सिर्फ प्यार के लिए प्रेमिका प्रेमी से मिलने कई हदें पार कर जाती है,और अंत मे प्यार की जीत होती है।

बिना बैंड बाजे के यह शादी संपन्न होती है। सुनने में यह प्रेम कहानी बेहद सरल है लेकिन कहानी काफी जबरदस्त है कहानी में कई उतार-चढ़ाव भी है प्यार का सफर इतना आसान नहीं था।

bhagalpur sub inspector love affair marriage with girlfriend at police station

प्रेमिका ने प्यार को पाने के लिए किया कड़ी मेहनत

इस मंजिल तक प्रेमी प्रेमिका को पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कहानी की शुरुआत तब होती है जब लड़की 16 साल की होती है प्यार परवान चढ़ता है और फिर बात शादी तक आती है लेकिन लड़के के नौकरी हो जाती है लड़का दरोगा बन जाता है, उसके बाद लड़का शादी से इंकार कर देता है। उसके बाद लड़की अपने प्यार को पाने के लिए हर जगह मन्नते कर दिया यहां तक की बड़े पुलिस अधीक्षक के चक्कर काटती है।

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की कई मीडिया वालों से खबर भी छपवाती है। जिसके चर्चा प्रशासनिक परिसर में जोर-जोर उड़ने लगती है। लड़का दरोगा होता है जहां प्रेमिका पहुंचकर खूब हंगामा करती है उसके बाद प्रेमी को झुकना पड़ा और प्रेमिका की जीत होती है दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर दोनों ने शादी रचाई।

ये भी पढ़े:-Bihar Weather Report: टूटने जा रहा है 122 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने कह दी बड़ी बात; देखे पूरा आंकड़ा

bhagalpur sub inspector love affair marriage with girlfriend at police station

जल्दी-जल्दी थाने में ही रचानी पड़ी शादी

प्रेमिका के जिद के आगे प्रेमी की एक न चली! ना बैंड बाजा दिखा और ना ही बराती बस पुलिस वालों की मौजूदगी में यह शादी संपन्न हुई आम तौर पर शादियां घरों के मंडपिया मंदिर व होटलों में होती है। पर भागलपुर में शादी संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के तस्वीर के सामने वह जहां दरोगा ने अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचाई इस शादी से पहले प्रेमी-प्रेमिका के के जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले।

फिलहाल ये शादी पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोगों में उत्सुकता हो रही है कि आखिर कैसे कोई अपने प्यार को इस तरह से निभा सकता है।

ये भी पढ़े:Bihar University: प्रधानमंत्री मोदी बिहार के इस यूनिवर्सिटी से दे रहे हैं BA पार्ट 2 की परीक्षा, फोटो के साथ जारी हुआ एडमिट कार्ड