स्मार्ट सिटी भागलपुर: 162 करोड़ की लगत से बरारी पुल घाट से हनुमान घाट तक बनेगा रिवर फ्रंट, पर्यटन को बढ़ावा

बिहार के भागलपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने और सिटी को और भी स्मार्ट करने के लिए रिवर फ्रंट डवलपमेंट योजना के तहत विकास कार्य होना है, इस योजना के अंतर्गत बरारी पुल घाट से हनुमान घाट तक करीब 1.1 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा जिसकी लागत करीब 162 करोड़ रुपये की होगी।
गंगा के किनारों पर लोग घूमने आते है जिसके लिए वाकिंग ट्रैक का निर्माण होगा साथ ही पूरा इलाका हरियाली के भरा होगा, रिवर साइड घूमने आने वालों के बैठने के लिए बैंच लगेंगी। नदी के किनारे फेंसिंग की जाएगी। पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाली भी विकसित की जाएगी।
लेजर और वाटर स्क्रीन शो बनेगा
सरकार इस स्थान को पर्यटन के दृष्टिकोण से भी बिकसित कर रही है जिसके लिए लेजर और वाटर स्क्रीन शो का विशेष तौर कार्य होगा। जो शहरवासी के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। वहीं विक्रमशीला सेतु रंग-बिरंगे रौशन से जगमग करेगा। इसके फूड, क्योस्क, क्रिमिटेरिया, रोशनी व एप्रोच पथ का निर्माण होगा।
बीते दिनों आयोजित स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में 13 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डा की चारदीवारी और सुंदरीकरण की योजना को भी मंजूरी मिली थी, वहीं शहर के प्रमुख चार स्थानों पर पजल पार्किंग पर 21.68 करोड़ रुपये खर्च होगा। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद यादव ने बताया कि तीन योजनाओं की निविदा जारी कर दी गई है। इसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अति शीघ्र कार्य होगा।
आठ कंपनी देंगे प्रजेंटेशन
शहर में स्मार्ट सिटी की योजना से कंट्रोल एंड कमांड केंद्र यानि ट्रिपल सी सॉफ्टवेयर को लेकर आठ कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इस योजना की तकनीकी निविदा में कंपपियों ने सफलता हासिल की है। अब वित्तीय बिड में कंपनी का चयन होगा। इसके लिए कंपनियों को निविदा समिति के समक्ष अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए चयनित कंपनियों के नाम से स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ ने सूचना जारी कर दी है। कंपनियों को बारी-बारी से प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन 19 और 20 जुलाई तक दिखाना होगा।
19 जुलाई को एमएस शापोरजी पल्लनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एमएस मद्रास सिक्युरिटी प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमएस अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड और एमएस ऑरीनप्रो साल्यूशन लिमिटेड का प्रजेंटेशन होगा। वहीं 20 जुलाई को एमएस कॉन्टीनेंटल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमएस टेलीकॉम्यूनीकेशन कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड, एमएस टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड और एमएस डायनाकॉन सिस्टम एंड सॉल्यूशन लिमिटेड का प्रजेंटेशन होगा।